जिला स्तरीय आस_पड़ोस युवा संसद का गुण्डरदेही में हुआ आयोजन

लोक असर समाचार बालोद/ गुण्डरदेही

’युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार, नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग छत्तीसगढ़ के तत्वावधान में गुण्डरदेही (बालोद) में जिला स्तरीय आस पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह संगठन ग्रामीण युवाओं के प्रतिभा विकास का कार्य करती हैं, जिसमें युवाओं को राष्ट्र निर्माण के कार्यों में योगदान के लिए प्रेरित करता है।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री शमशाद बेगम उपस्थित रही। विशिष्ट अतिथि दीपक चंद्राकर (नायब तहसीलदार) प्राचार्य ए के चौधरी शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय गुंडरदेही , जितेंद्र सोनी सहित निशा साहू प्राध्यापक घनश्याम सिह आर्य कन्या महाविद्यालय दुर्ग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पद्मश्री शमशाद बेगम ने अपने उद्बोधन में युवाओ से कहा कि आप अपने हर लक्ष्य को प्राप्त करें साथ ही बालोद के गुण्डरदेही ब्लॉक में नेहरू युवा केन्द्र दुर्ग द्वारा कराए जा रहे युवा संसद कार्यक्रम की प्रशंसा की और सभी युवाओ को संसद में होने वाली संसदीय प्रणाली के बारे में विस्तार से बताया।

नेहरू युवा केंद्र के जिला युवा अधिकारी नितिन शर्मा ने बताया कि नेहरू युवा केंद्र अच्छे विचार विषय को लेकर कार्य करता है। हर युवा को जीवन के उद्देश्य को निर्धारित कर जीना होगा तभी सफलता निश्चित होगी। इस अवसर पर डॉ लीना साहू जिला संगठक राष्ट्रीय सेवा योजना विकसित भारत 2047 का भारत कैसे होना चाहिए। जितेंद्र सोनी ने युवा शक्ति विषय पर अपना विचार रखा। निशा साहू ने नारी सशक्तिकरण पर अपनी बात कही और संजय शुक्ला द्वारा मिलेट्स पर फोकस किया।

कार्यक्रम में महाविद्यालयीन छात्रों एवम् सहायक प्राध्यापकों के द्वारा ओकल फार लोकल , नारी सशक्तिकरण, मिलेट्स स्पोर्ट के विषय को विस्तार से जानकारी दी गई।

कार्यक्रम का संचालन संजय शुक्ला ने किया । कार्यक्रम का सफल आयोजन कोमल कुल्हाड़े, कौशल गजेंद्र व आशीष कार्यक्रम सहायक ने.यु.के.दुर्ग के देखरेख सम्पन्न हुआ। तक़रीबन 200 प्रतिभागियों ने भाग लिया । डॉ डी एन साहू कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना, दिगेंद्र साहू कार्यक्रम अधिकारी , रुद्र कुमार, टेक राम , यशवंत टंडन, छाया साहू, कुमकुम भारती अजय, कुणाल, प्रेरणा, लोकेश एवं समस्त युवा स्वंयसेवक एवं युवा मंडल के सदस्य भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *