राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत निक्षय मित्र बनकर टीबी के मरीजों का सहयोग कर रहे हैं जिले के अधिकारी, कर्मचारी एवं आम नागरिक
लोक असर समाचार बालोद
राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत आज कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ.संजय कन्नौजे,अपर कलेक्टर चंद्रकांत कौशिक,संयुक्त कलेक्टर पूजा बंसल,लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता सुक्रांत साहू सहित अन्य अधिकारियों ने संयुक्त जिला कार्यालय सभाकक्ष में आज निक्षय मित्र बनकर जिले के 05 टीबी मरीजों को पोषण आहार किट प्रदान किया। इस दौरान उन्होंने टीबी के मरीजों को शीघ्र स्वस्थ होने की शुभकामनाएं भी दी।
उल्लेखनीय है कि कलेक्टर के निर्देशानुसार राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम के अंतर्गत बालोद जिले को टीबी मुक्त बनाने हेतु जिले में सघन रूप से निक्षय मित्र बनाने का अभियान चलाया जा रहा हैै।

कलेक्टर की पहल पर जिले के अधिकारी-कर्मचारियों एवं आम नागरिक टीबी के मरीजों को सहयोग करने की इस महती कार्य में निक्षय मित्र बनकर बढ़-चढ़कर अपनी सहभागिता सुनिश्चित कर रहे हैं। ज्ञातव्य हो कि निक्षय मित्रों के द्वारा टीबी के मरीजों को दी जाने वाली पोषण किट में 06 माह तक की अवधि के लिए खाने का तेल, फल्लीदाना, चना, दुग्ध पाउडर, सोयाबड़ी, गुड़, मिश्रित दाल आदि सामग्री प्रदान की जाती है। इस दौरान कलेक्टर बालोद जिले को 2025 को टीबी मुक्त बनाने हेतु जिले के सभी अधिकारी-कर्मचारियों को निक्षय मित्र बनकर टीबी के मरीजों की सहयोग करने की अपील भी की।
