जिले में अभिव्यक्ति जागरूकता अभियान का शुभारंभ, 11 मार्च तक चलेगा

लोक असर समाचार बालोद

“अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ” 2024 के अवसर में अभिव्यक्ति जागरूकता अभियान कार्यक्रम का शुभारंभ बालोद पुलिस द्वारा किया गया है। इस कार्यक्रम में जिले के महिलाओं को उनके अधिकारों को लेकर जागरूक एवं प्रोत्साहित किया जाएगा, जो कि 04 दिवस तक चलेगें, विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से।


इस मौके पर जिला पुलिस अधीक्षक एस०आर० भगत द्वारा” अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस ” के अवसर पर नारी सशक्तिकरण के विषय में और बेहतर समाज निर्माण के लिए नारी की भूमिका को सम्बोधित कर उन्हे मोटीवेट किया गया। जिसमें नवीन भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धाराओं की विस्तृत जानकारी व महिलाओं को अपने अधिकार के प्रति जागरूक रहकर आत्मनिर्भरता से मजबूत बनने, महिला सम्बन्धित अपराध, घरेलू हिंसा की रोकथाम बचाव, निवारण हेतु महिला सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।

यह कार्यक्रम पुलिस मुख्यालय छत्तीसगढ़ नवा, रायपुर के दिशा-निर्देशन पर महिलाओं की सुरक्षा एवं उनके अधिकारों के बारे में उन्हे जागरूक करने के उद्देश्य से बालोद में अभिव्यक्ति जागरूकता अभियान का शुभारंभ 08 मार्च को महिला सेल बालोद में किया गया है जो कि 11 मार्च तक चलेगा।

पुलिस अधीक्षक एस०आर० भगत के निर्देशन में कार्यक्रम में सुश्री नवनीत कौर उप पुलिस अधीक्षक बालोद, रेवती वर्मा, रक्षित निरीक्षक बालोद, महिला एवं बाल विकास विभाग जिला संरक्षण अधिकारी (घरेलु हिंसा) सखी सेंटर कांउन्सलर अमृत तारम, केसवर्कर चन्द्रकला, जिला संरक्षण अधिकारी (मिशन वात्सलय) नारेन्द्र साहू, महिला सेल काउन्सलर (अधिवक्ता) नीतू सोनवानी, महिला सेल काउन्सलर (समाज सेवक) ओमप्रकाश उपाध्याय, महिला सेल प्रभारी सउनि सीता गोस्वामी व महिला स्टाफ एवं साबयर सेल बालोद से आर.योगेश कुमार गेडाम व पुलिस परिवार के परिजन सम्मिलित हुए ।

अभिव्यक्ति जागरूकता का पॉम्प्लेट वितरण कर, अभिव्यक्ति एप को इंस्टॉल करने प्रेरित किया गया साथ ही यूजर इंटरफेस के बारे में बताया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *