समाज कल्याण विभाग द्वारा किया गया कृत्रिम अंग वितरण कार्यक्रम
लोक असर समाचार बालोद
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल आज समाज कल्याण विभाग कार्यालय परिसर में आयोजित कृत्रिम अंग वितरण समारोह मेें शामिल हुए।
कलेक्टर ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी दिव्यांगजनों को गुलदस्ता, शाॅल, श्रीफल भेंटकर सम्मानित किया। उन्होंने दिव्यांगजनों से बातचीत कर उनका हाल-चाल जाना। इस अवसर पर कलेक्टर ने 15 दिव्यांगजनों को कृत्रिम अंग तथा 02 दिव्यांगजनों को बैटरीचलित ट्रायसायकल प्रदान कर अपनी शुभकामनाएँ दी।

उन्होंने कहा कि कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण की मदद से आप सभी अपने जीवन को एक नया उद्देश्य देते हुए आगे बढ़े। उन्होंने ट्रायसायकल प्राप्त करने वाले ढाल सिंह को इसका उपयोग स्वरोजगार हेतु करने के लिए प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय गेडाम सहित समाज कल्याण विभाग के अन्य अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।
