लोक असर समाचार बालोद
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने 17 मार्च को एनआईसी कक्ष में जिला स्तरीय मीडिया प्रमाणन समिति की बैठक लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बैठक में उपस्थित अधिकारियों को भारत निर्वाचन आयोग द्वारा मीडिया प्रमाणन हेतु जारी किए गए दिशा-निर्देशों के संबंध में विस्तापूर्वक जानकारी दी।
बैठक में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. संजय कन्नौजे, उप जिला निर्वाचन अधिकारी चन्द्रकांत कौशिक सहित राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों के अलावा अन्य अधिकारीगण उपस्थित थे।
