जिला दंतेवाड़ा के अंदरूनी गांव मुस्केल में हुआ बंपर वोटिंग

(दंतेवाड़ा से उमा शंकर की ग्राउंड रिपोर्ट)

लोक असर समाचार दंतेवाड़ा

छत्तीसगढ़ राज्य के जिला दंतेवाड़ा से लगभग 18 किलो मीटर की दूरी पर स्थित एक छोटा सा गांव मुस्केल जो दंतेवाड़ा ब्लॉक के फुलनार ग्राम पंचायत के तहत लगा हुआ है , जहां आज लोक सभा निर्वाचन 2024 के प्रथम चरण के वोटिंग की प्रतिशत की अगर बात करे तो यह लगभग 87% के आस पास दोपहर के 1.30 बजे तक रही और इसकी जानकारी उस बूथ के अधीनस्थ पीठासीन अधिकारी ज्ञानेंद्र कुमार नेताम के माध्यम से प्राप्त हुई और उम्मीद यह जताई गई की दोपहर 3 बजे तक इसमें और बढ़ोतरी देखने को मिले ।

मतदान समय की अगर हम बात करे तो यह जिला प्रशासन द्वारा सुबह के 7 बजे से लेकर दोपहर के 3 बजे तक सुनिश्चित की गई थी ।

गांव की जनसंख्या की अगर बात करें तो लगभग 523 के आस पास होगी जिसमे इस बार के मतदाता की कुल संख्या बीएलओ चेतन के माध्यम से 381 थी, जिसमे पुरुष और महिला की संख्या के अगर बात करे तो यह क्रमशः 174 तथा 207 थी ।

चूंकि यह मतदान केंद्र जो जिले के बिलकुल अंदरूनी और दुर्गम क्षेत्र के अनुरूप आती है इसलिए यहां निष्पक्ष, सुरक्षित और शांतिमय तरीके से मतदान कैसे हो, मतदाता निर्भिक होकर मतदान अपने अपने घर से निकल कर कैसे करे, इसके लिए शासन, प्रशासन की टीम के देखरेख में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) और जिले दंतेवाड़ा की डीआरजी (डिस्ट्रिक्ट रिजर्व गार्ड) की सयुक्त टीम हर पल ,हर क्षण मतदान के दौरान मुस्तैद दिखी ।

ज्ञात हो,यह निर्वाचन केंद्र लोकसभा निर्वांचन क्षेत्र क्रमांक 10 बस्तर (अ. ज.जा) के अंतर्गत मतदाता केंद्र क्रमांक 161 और प्रा. शाला मुस्केल से जुड़ी हुई थी ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *