परेवाडीह (देमार ) में किसानों को पोषण वाटिका के फ़ायदा बताए , के. एल. उद्यानिकी महाविद्यालय पोटियाडीह के छात्र-छात्राओं ने

लोक असर समाचार बालोद धमतरी

पोषण वाटिका घर के आसपास स्थित एक वाटिका है जहां परिवार की जरूरत के मुताबिक फल सब्जियां उगाई जाती है पोषण वाटिका का मकसद स्थानीय स्तर पर ताजा और नियमित फल व सब्जियों की आपूर्ति प्रदान करना है, पोषण वाटिका के कई फायदे हैं जैसे शरीर की प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाती है व कई पोषक तत्वों की पूर्ति होती है। छात्र-छात्राओं द्वारा गांव वालों के समक्ष पोषण वाटिका की संरचना बनकर तैयार कर अवगत कराया गया। किसानों ने इसकी सराहना किया एवं अपने राय भी दिया।

ग्रुप लीडर हर्षिता देवांगन ग्रुप के अन्य सदस्य चिंतेश्वर , दानेश्वर चंद्रकांत दिव्या खुशबू जसवंती हिमांशु व इशान इस अवसर पर गांव के कृषक अशोक साहू दानेश्वर साहू राजेंद्र साहू सेफ्टी साहू गायत्री साहू सहित अनेक किसान उपस्थित रहें ।
महाविद्यालय के प्राचार्य राकेश पांडे सर एवं विषय शिक्षक गीतेश्वर पाठक व प्रियदर्शी , द्वारा प्रदर्शन का मार्गदर्शन किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *