बालोद जिले के हायर सेकण्डरी का परीक्षा परिणाम 91.17 प्रतिशत एवं हाई स्कूल का परीक्षा परिणाम 81.85 प्रतिशत रहा
लोक असर समाचार बालोद
छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आज जारी किए गए कक्षा 10वीं एवं 12वीं के बोर्ड परीक्षा के परिणामों के अंतर्गत बालोद जिले का परीक्षा परिणाम उत्कृष्ट एवं सराहनीय रहा है। उल्लेखनीय है कि बालोद जिले के हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा का परिणाम 91.17 प्रतिशत एवं हाई स्कूल बोर्ड का परीक्षा परिणाम 81.85 प्रतिशत रहा है। इसके अंतर्गत कक्षा 12वीं में 01 विद्यार्थी ने तथा कक्षा 10वीं के 11 विद्यार्थियों सहित जिले के कुल 12 विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में अपना स्थान बनाया है।
राज्य स्तरीय प्राविण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों में हायर सेकण्डरी सर्टिफिकेट परीक्षा के अंतर्गत स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम स्कूल झलमला के कक्षा 12वीं की छात्रा कुमारी हर्षवति ने 96 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में पांचवा स्थान हासिल की है।
इसी तरह हाई स्कूल सर्टिफिकेट परीक्षा के अंतर्गत कक्षा 10वीं के प्रियदर्शीनी पब्लिक हायर सेकण्डरी स्कूल अर्जुंदा के छात्र राहुल गंजीर एवं स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट हिन्दी मीडियम स्कूल बालोद की छात्रा डाली साहू ने 98.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में चर्तुथ स्थान हासिल किया है।
इसी तरह शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल फागुनदाह की छात्रा कुमारी पद्मनी शांडिल्य तथा शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल धनेली की छात्रा कुमारी जिज्ञासा ने 98 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में पांचवा स्थान हासिल किया है।
इसके साथ ही संस्कार शाला हायर सेकण्डरी स्कूल बालोद के छात्र लुकेश कुमार राजपूत एवं शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल खूटेरी की छात्रा बबीता साहू ने 97.83 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में छठा स्थान हासिल किया है।
इसी तरह शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल करहीभरद के छात्र तोषण कुमार तथा शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल भनपूरी के छात्र खोमेन्द्र ने 97.50 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में आठवां स्थान हासिल किया है।
इसके अलावा स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम स्कूल आमापारा बालोद की छात्रा कुमारी खुशी टुवानी ने 97.33 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में नौवां स्थान हासिल किया है।
इसी तरह स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी मीडियम स्कूल अर्जुंदा की छात्रा कुमारी हेमप्रज्ञा साहू तथा शासकीय हायर सेकण्डरी स्कूल डुंडेरा के छात्र रितीक देवांगन ने 97.17 प्रतिशत अंक अर्जित कर राज्य स्तरीय प्रावीण्य सूची में दसवां स्थान अर्जित किया है।
कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल ने छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा जारी किए गए परीक्षा परिणामों के अंतर्गत जिले के परीक्षा परिणामों की सराहना की है। उन्होंने कहा कि जिले के हाई स्कूल एवं हायर सेकण्डरी का परीक्षा परिणाम बहुत ही उत्कृष्ट एवं सराहनीय है। कलेक्टर ने कहा कि हमारे विद्यार्थियों के अथक परिश्रम एवं लगन के साथ-साथ शिक्षा विभाग के सभी अधिकारी-कर्मचारियों एवं शिक्षकों के मेहनत एवं कार्य के प्रति समर्पण के फलस्वरूप ही जिले में बेहतर नतीजे आए हैं।
राज्य स्तरीय प्राविण्य सूची में कक्षा 12वीं के 01 विद्यार्थी तथा कक्षा 10वीं के कुल 11 विद्यार्थियों का नाम शामिल होना निश्चित रूप से हमारे जिले के लिए गौरव की बात है। राज्य स्तरीय प्राविण्य सूची में स्थान पाने वाले जिले के कुल 12 विद्यार्थियों सहित छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल के अंतर्गत कक्षा 10वीं एवं 12वीं की परीक्षा में उत्कृष्ट अंक अर्जित करने वाले सभी मेधावी विद्यार्थियों को बधाई एवं शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।
आज जारी किए गए परीक्षा परिणाम के अंतर्गत किसी कारण से विद्यार्थी यदि अच्छे अंक नही कर पाए हैं तो उन्हें निराश होने की आवश्यकता नही है। उन्होंने कहा कि हमारे विद्यार्थी आगामी समय में मेहनत कर अपने परीक्षा परिणाम को बेहतर कर सकते हैं।
जिला शिक्षा अधिकारी पीसी मरकले ने बताया कि हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत बालोद जिले के कक्षा 12वीं के नियमित, स्वाध्यायी एवं पत्राचार के विद्यार्थियों को मिलाकर 3484 बालक एवं 5004 बालिका सहित कुल 8488 विद्यार्थियों में से 3459 बालक एवं 4996 बालिका सहित कुल 8455 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा विभिन्न कारणों से 01 बालक एवं 04 बालक सहित कुल 05 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम निरस्त एवं रोका गया था। इसमें से 3458 बालक एवं 4992 बालिका सहित कुल 8450 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें 1717 बालक एवं 3187 बालिका सहित कुल 4904 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 1240 बालक एवं 1415 बालिका सहित कुल 2655 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 94 बालक एवं 51 बालिका सहित कुल 145 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। इसके साथ ही 249 बालक एवं 231 बालिका सहित कुल 480 परीक्षार्थी का परीक्षा परिणाम पूरक आया है। इसी तरह 158 बालक एवं 108 बालिका सहित कुल 266 विद्यार्थी हायर सेकण्डरी परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं। इस तरह से 3051 बालक एवं 4653 बालिका सहित जिले के कुल 7704 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इसके साथ ही हायर सेकण्डरी बोर्ड परीक्षा में 88.23 प्रतिशत बालक एवं 93.20 प्रतिशत बालिका सहित जिले के कुल 91.17 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं।
इसी तरह हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा के अंतर्गत बालोद जिले के कक्षा 10वीं के नियमित, स्वाध्यायी एवं पत्राचार के विद्यार्थियों को मिलाकर 4955 बालक एवं 6019 बालिका सहित कुल 10974 विद्यार्थियों में से 4905 बालक एवं 6007 बालिका सहित कुल 10912 विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। इसमें से छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा विभिन्न कारणों से 01 बालक का परीक्षा परिणाम निरस्त एवं रोका गया था। इसमें से 4904 बालक एवं 6007 बालिका सहित कुल 10911 विद्यार्थियों का परीक्षा परिणाम घोषित किया गया है। जिसमें 1694 बालक एवं 2919 बालिका सहित कुल 4613 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी में तथा 1769 बालक एवं 2050 बालिका सहित कुल 3819 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी में एवं 214 बालक एवं 185 बालिका सहित कुल 399 विद्यार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।
इसके साथ ही 371 बालक एवं 369 बालिका सहित कुल 740 परीक्षार्थी का परीक्षा परिणाम पूरक आया है। इसी तरह 756 बालक एवं 484 बालिका सहित कुल 1240 विद्यार्थी हायर सेकण्डरी परीक्षा में अनुत्तीर्ण हुए हैं। इस तरह से 3777 बालक एवं 5154 बालिका सहित जिले के कुल 8931 विद्यार्थी परीक्षा में उत्तीर्ण हुए हैं। इसके साथ ही हाई स्कूल बोर्ड परीक्षा में 77.01 प्रतिशत बालक एवं 85.79 प्रतिशत बालिका सहित जिले के कुल 81.85 प्रतिशत विद्यार्थी परीक्षा में सफल हुए हैं।