लोक असर समाचार बालोद/गुण्डरदेही
आवासीय प्रशिक्षण केंद्र कचांदूर के दो दिव्यांग बच्चों ने 12वीं के परीक्षा में उल्लेखनीय प्रदर्शन कर जिले का नाम रोशन किया है। छात्र खेमलाल पिता झुम्मन यादव ग्राम सुखरी और प्रियांशु सोनकर पिता शत्रुघ्न सोनकर गुण्डरदेही यह दोनों छात्रों ने कक्षा 12वीं की परीक्षा दिए थे।


जिसमें प्रियांशु 82 प्रतिशत एवम् खेमलाल 77 प्रतिशत प्राप्त किए हैं। पूर्व में भी इस केन्द्र के बच्चे 70 से 74 फ़ीसदी तक परिणाम लाए हैं किन्तु इस बार 77 से 82 परसेंट प्राप्त किए हैं। जो कि संस्था के लिए गौरव की बात है।
दोनों दिव्यांग छात्र आवासीय प्रशिक्षण केंद्र कचांदूर में रहकर पढ़ाई कर रहे थे। आवासीय केंद्र कचांदूर में इन बच्चों की शिक्षा को आसान बनाने के लिए नवीन टेक्नोलॉजी का उपयोग करा रहे थे। पढ़ाई के लिए कंप्यूटर में टाइपिंग के माध्यम से अपने लिखने पढ़ने का कार्य कर रहे थे।
उनके बेहतर शिक्षा के लिए संस्था के कम्प्यूटर शिक्षक अरविन्द शर्मा द्वारा उनकी पढ़ाई लिखाई के लिए एक अनुकूल वातावरण निर्माण किया गया था। उनके सतत प्रयास और निगरानी में छात्र बेहतर प्रदर्शन कर पाए । इसके पूर्व में भी आवासीय प्रशिक्षण केंद्र के बच्चों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, लेकिन इस वर्ष का यह प्रतिशत अनुमान से अधिक है।
समाज कल्याण विभाग के उप संचालक अजय गेडाम ने बच्चों को बधाई देते हुए कहा कि इन दोनों छात्रों का विभाग द्वारा सम्मान किया जाएगा।
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचांदूर की प्राचार्या प्रीति मुले ने दिव्यांग छात्रों की उपलब्धि की सराहना की है।
इस बेहतर प्रदर्शन के लिए संस्था के कम्प्यूटर शिक्षक अरविन्द शर्मा, शाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष डिहार सिंह देशमुख, लोक असर पत्रिका के सम्पादक दरवेश आनन्द, संस्था के पूर्व प्रभारी शिक्षक विक्रम साहू, परमेश्वर साहू, पूर्व सरपंच संतोष चंद्राकर एवम् संस्था की वॉर्डन बिंदू साहू सहित अन्य लोगों ने भी इन छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए बधाई दिए हैं।
