21 दिवसीय जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर 13 मई से प्रारंभ

लोक असर समाचार बालोद

कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह चन्द्रवाल के मार्गदर्शन में जिला मुख्यालय बालोद में जिला स्तरीय ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का आयोजन 13 मई से शुरू हो रहा है। यह शिविर जिले के खिलाड़ियों को खेलविधा से परिचय कराने, खेल के तकनिकी ज्ञान से अवगत कराने एवं उनके खेल कौशल को निखारने हेतु 21 दिवसीय आयोजन 13 मई से 02 जून तक किया जाएगा।

डिप्टी कलेक्टर एवं प्रभारी जिला खेल अधिकारी सुश्री प्राची ठाकुर ने बताया कि उक्त खेल प्रशिक्षण शिविर में फुटबाॅल, मार्शल आर्ट जु-जित्सु, ताईकाव्डो, एथलेटिक्स, कलियारी पट्टू, भारोत्तोलन, हाॅकी, कबड्डी और क्रिकेट का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

बालोद स्थित संस्कार शाला मैदान में फुटबॉल, जु-जित्सु,

सरयू प्रसाद अग्रवाल इंडोर स्टेडियम में ताईकाण्डो, कलियारी पट्टू, एथलेटिक्स, क्रिकेट, फिटनेश व्लर्ड जिम में भारोत्तोलन,

शा.उ.मा.वि. कन्नेवाड़ा में हॉकी और शा.उ.मा.वि. बघमरा में कबड्डी का प्रशिक्षण प्रशिक्षकों द्वारा दिया जाएगा।

ग्रीष्मकालीन खेल प्रशिक्षण शिविर का उद्घाटन 13 मई को सरयू प्रसाद अग्रवाल स्टेडियम बालोद में किया जाएगा।

प्रशिक्षण शिविर में शामिल होने के लिए सब जूनियर, जूनियर वर्ग की बालक-बालिकाओं को निर्धारित प्रारूप में आवेदन (पासपोर्ट फोटो सहित) निर्धारित प्रशिक्षण स्थल या खेल एवं युवा कल्याण विभाग के कार्यालय में जमा करना होगा। प्रशिक्षण शिविर में अभ्यास का समय प्रातः काल और संध्याकाल में दो-दो घंटे का होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *