(हमारे संवाददाता डिहार सिंह देशमुख की रिपोर्ट)
लोक असर समाचार बालोद/गुण्डरदेही
शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय कचांदूर का परीक्षा में प्रतिवर्ष बेहतर प्रदर्शन रहता है। यह बताना भी लाज़िमी है कि इस विद्यालय का परीक्षा परिणाम ही नहीं अपितु यहां का अनुशासन पूरे बालोद जिले में श्रेष्ठतम है। और इसका सम्पूर्ण श्रेय जाता है संस्था की प्राचार्या प्रीतिबाला मुले को, जिनकी , मार्गदर्शन और अथक प्रयास से विद्यालय का नाम रोशन होता आ रहा है।
इस वर्ष हाईस्कूल परीक्षा में विद्यालय में बेहतर प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों में
प्रथम कु.डामेश्वरी साहू 89%, द्वितीय कु.योगिता साहू 88.83%, तृतीय गगन कुमार साहू का नाम शामिल है।
हायर सेकेंडरी में कक्षा 12 वीं में कला संकाय में प्रथम स्थान प्राप्त किया हिमांशु 88.8% द्वितीय प्रेम कुमार 85.8%
इसके अलावा दो दिव्यांग छात्र प्रियांशु सोनकर 82% एवं खेमलाल यदु 77.4% प्राप्त कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
इसी प्रकार से विज्ञान संकाय में प्रथम कु. नेहा 82%, द्वितीय कु.संध्या बारले 79.4%, तृतीय कु.प्रज्ञा सोनी 79% प्राप्त किया है वहीं वाणिज्य संकाय में प्रथम कु.रेशमी 79.8%, द्वितीय कु.योगिता 79.4% , तृतीय युगन कुमार 76% प्राप्त कर विद्यालय का मान बढ़ाया है। इनकी इस उपलब्धि पर विद्यालय की प्राचार्या प्रीतिबाला मुले एवं विद्यालय के समस्त शिक्षक शिक्षिकाओं सहित विशेष आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र के कम्प्यूटर शिक्षक अरविन्द शर्मा ने भी सभी छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना के साथ बधाई प्रेषित किया है। इसके अलावा ग्राम की सरपंच गौरी ठाकुर एवं जनपद सदस्य तारिणी चंद्राकर, पूर्व सरपंच संतोष चंद्राकर एवं ग्राम के गणमान्य नागरिकों ने बधाई दी है।
