आदिवासी जन-नायक शहीद वीर नारायण सिंह पर बनेगी फिल्म-अनिता ध्रुव
लोक असर समाचार कोण्डागांव
आदिवासी समाज के शेर जन-नायक 1857 की क्रांति के छत्तीसगढ़ के प्रथम शहीद आजादी के दीवाने शहीद वीर नारायण सिंह जी के अमर-गाथा को लेकर जय बुढ़ादेव फिल्म प्रोडॅक्शन के बैनर तले आदिवासी नेत्री जिला पंचायत सदस्य अनिता ध्रुव एवं भाजपा मंडल अध्यक्ष वामन साहू छत्तीसगढ़ी फिल्म बनाने जा रहें है तथा
इस फिल्म में विशेष सहयोग व मार्गदर्शन आदिवासी समाज प्रमुख मायाराम नागवंशी, देवचंद उईके,भूपेन्द्र ध्रुव, संतोष कुमार नेताम, कांशीराम ध्रुव, हेमलाल नेताम, राजेन्द्र ध्रुव, शिवप्रसाद नेताम, सरपंच श्रीमती माधुरी दीवान, नेमीन बाई ध्रुव, ईश्वरी बाई कोर्राम, शांति बाई ध्रुव, यशोदा बाई ध्रुव हैं।
सन् 1857 का वर्ष भारत के स्वाधीनता संग्राम के इतिहास में महत्वपूर्ण स्थान रखता है। आंग्ल नीति के परिणाम स्वरूप क्रांति आरंभ हुई थी। पूरे छत्तीसगढ़ में इसकी प्रतिक्रिया हुई और अंग्रेजों के लिए वीर नारायण सिंह एक एक ऐसा नाम था, जिसके नाम से अंग्रेज थरथर कांपते थे । तत्कालीन रायपुर के डिप्टी कलेक्टर इलियट और उनके सैनिक भी भयभीत थे। अनिता ध्रुव ने कहां वीर नारायण सिंह जी ने अंग्रेजों के खिलाफ छत्तीसगढ़ में जंग का ऐलान कर अंग्रेजों को नेस्तनाबूद कर दिया और अंग्रेजों के होश उड़ा दिये अपनी मातृ-भूमि के लिए सीना ताने खड़े हो गये उस महान पुरुष की अमर-गाथा जिनकी जीवनी पर जिनके पराक्रम-साहस और बलिदान की
सच्ची घटना पर आधारित छत्तीसगढ़ी फिल्म एक योद्धा शहीद वीर नारायण सिंह बनने जा रही है जिसके लेखक, गीत-संगीत व निर्देशक छत्तीसगढ़ के विख्यात कलाकार राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त नवल दास मानिकपुरी है । एसोसिएट निर्देशक कैलाश जानवावाला है और दूसरी नारी प्रधान फिल्म बाघिन है जिसके लेखक, निर्देशक हैं कैलाश जानवावाला है। इन दोनों फिल्मो का ऑडिशन 2 जून रविवार को सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक मेन रोड़ रायपुर नाका के पास हाॅटल आहूजा पैलेस-कोण्डागांव में होगा।
जिसमें बस्तर संभाग व प्रदेश के कलाकारों को फिल्म-निर्माता अनिता ध्रुव जिला पंचायत सदस्य,वामन साहू भाजपा मंडल-अध्यक्ष एवं फिल्म निर्देशक नवल दास मानिकपुरी, कैलाश जानवावाला, श्रवण मानिकपुरी कोण्डागांव ने अपने प्रतिभा को सामने लाने हेतु अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने हेतु क्षेत्र के हर उम्र कलाकारों से अपील की हैं।
