(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)
लोक असर समाचार दंतेवाड़ा
रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा से प्राप्त जानकारी अनुसार ‘‘स्टेट इंस्टीट्यूट आफ होटल मैनेजमेंट‘‘ में बी.ए.सी. हॉस्पिटालिटी एण्ड होटल एडमिनिस्ट्रेशन, डिप्लोमा इन फूड प्रोडक्शन, डिप्लोमा इन एफ एण्ड बी सर्विस तथा डिप्लोमा इन आउस कीपिंग डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के लिए जिले के 12वीं पास (सामान्य, अन्य पिछड़ा वर्ग, एससी, एसटी) युवाओं से आवेदन आमंत्रित किए गए है।
इस संबंध में इच्छुक छात्र सभी आवश्यक दस्तावेजों की फोटोकॉपी एवं पासपोर्ट फोटो के साथ लाइवलीहुड कॉलेज दंतेवाड़ा में उपस्थित होकर अपना नाम दर्ज करा सकते है।
अधिक जानकारी के लिए इस नम्बर पर 74899-22116 एवं 62687-27142 पर संपर्क कर सकते है।
