(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)//
लोक असर समाचार दंतेवाड़ा//
विश्व पर्यावरण दिवस के उपलक्ष्य में जिले के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंच, पंच, सचिव एवं स्कूली छात्र-छात्राओं के साथ-साथ शासकीय कर्मचारियों, आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के साथ साथ स्वच्छता दीदियों ने भी पौधे लगाकर लोगों को पर्यावरण रक्षा की सीख दी।
उल्लेखनीय है कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी स्व सहायता समूह की दीदियों द्वारा घर-घर कचरा संग्रहण किया जा रहा है। अतः 05 जून पर्यावरण दिवस अवसर पर समूह स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) अंतर्गत जिले में चल रहे एनजीटी ग्राम पंचायतों में घर-घर से कचरा प्रबंधन कार्य स्व-सहायता समूह दीदियों ने ग्रामीणों के साथ मिलकर वृक्षारोपण किया और ग्रामीणों को भी पर्यावरण के प्रति सचेत करते हुए हर घर आंगन में आने वाले मानसून सीजन में पौधा लगाने का आग्रह किया।


इसके साथ ही इस क्रम में कन्या शिक्षा परिसर पातररास, ग्राम भोगाम में उद्यानिकी विभाग, भगवती आश्रम चोलनार नर्सरी एवं प्री मैट्रिक बालक छात्रावास बालूद में भी ग्रामीणों एवं बच्चों ने विश्व पर्यावरण दिवस के अवसपर पर पौधारोपण किया।
