( लोक असर समाचार बालोद)
राजस्व विभाग जिला बालोद में सहायक ग्रेड 03, स्टेनोटायपिस्ट, वाहन चालक, भृत्य, अर्दली, चैकीदार, फर्राश, प्रोेसेस सर्वर के रिक्त पदों की सीधी भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत जारी किए गए सूची के संबंध में प्राप्त दावा आपत्तियों के निराकरण के पश्चात् मान्य-अमान्य सूची जारी कर दी गई है।
जारी किए गए दावा आपत्ति के निराकरण सूची के संबंध में 07 दिवस के भीतर आवेदक जिला कार्यालय बालोद के कक्ष क्रमांक 48 में आवश्यक दस्तावेजों के साथ स्वयं उपस्थित होकर दावा आपत्ति प्रस्तुत कर सकते हैं।
राजस्व विभाग के भर्ती प्रक्रिया के अंतर्गत प्राप्त आॅनलाईन आवेदनों में से पात्र-अपात्र सूची का प्रकाशन करते हुए प्रकाशित सूची में आवेदकों के नाम, जाति, जन्मतिथि, निवास, लिंग, शैक्षणिक योग्यता अथवा अन्य योग्यता संबंधी जानकारी में किसी प्रकार की आपत्ति होने पर आवेदकों से 27 जुलाई 2023 से 05 अगस्त 2023 तक प्रस्तुत करने हेतु प्रकाशन किया गया था।
दावा आपत्तियों के निराकरण के पश्चात् मान्य एवं अमान्य सूची जिले के वेबसाईट बालोद डाॅट जीओवी डाॅट इन पर अपलोड कर दी गई है।