(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)
(लोक असर समाचार दंतेवाड़ा)
कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के निर्देशानुसार जिले में मलेरिया एवं डेंगू के रोकथाम एवं नियंत्रण एवं गन्दे पानी भराव की साफ सफाई हेतु नगर वासियों को स्वास्थ्य से संबंध में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय बसाक एवं अनुविभागीय अधिकारी, बचेली विवेक चंद्र, जिला स्वास्थ्य एवं जिला टीकाकरण अधिकारी, डॉ. एस. मण्डल, डॉ. हितेश ठाकुर, डॉ. देश दीपक डॉ. वेणुगोपाल राव, संग्राम सिन्हा, भूपेन्द्र साह एवं अंचल की महिलाओं के द्वारा जिले के किरंदुल नगर पालिका के वार्डो में घर-घर भ्रमण कर मलेरिया एवं डेंगू के रोकथाम हेतु जन जागरूकता किया गया।



भ्रमण के दौरान घर एवं आसपास जलभराव होने वाले स्थान, पुराने टायर, गमला, कूलर, मटका में भरे पानी की सफाई एवं मच्छरदानी के नियमित उपयोग करने हेतु स्वास्थ्य सलाह दिया गया साथ ही परियोजना अस्पताल (एन.एम.डी सी) किरंदुल के अस्पताल प्रशासन से चर्चा कर निर्देशित किया गया है कि एन.एन.डी.सी. अस्पताल किरंदुल मे मलेरिया एवं डेंगू के धनात्मक प्रकरण की पुष्टि होने पर तत्काल मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को सूचित करें ताकि जिला स्तर से रोकथाम हेतु तत्काल कार्यवाही किया जा सके।
