(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)
(लोक असर समाचार दंतेवाड़ा)
जिला दंतेवाड़ा अंतर्गत सभी पंचायतों में पौधारोपण मुहिम के तहत कुल 1,00.000 लाख पौधे रोपित किये जाने है ।



इस क्रम में दिनांक 29 जून को जनपद पंचायत कटेकल्याण के पंचायतों में स्थित देवगुड़ी, गौठान, पंचायत भवनों एवं अन्य सुरक्षित जगहों पर पौधारोपण किये गये।
इसके तहत जनप्रतिनिधियों, स्व सहायता समूह, अधिकारी, कर्मचारियों, बच्चों एवं ग्रामीणों उपस्थिति में देवगुड़ी में 850, गौठानों में 200, पंचायत भवनों में 200, एवं तालाबों में 250 से अधिक इस तरह से कुल 1500 से अधिक पौधों का रोपण किया गया।
