(लोक असर समाचार रायपुर)
सक्षम दिव्यांगो के लिए काम करने वाली संस्था का महिला आयाम की बैठक रेखा गुल्ला के निवास पर शाम को रखी गई थी।
यह बैठक महिला आयाम के प्रांत महिला प्रमुख पदमा शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई ।
इस अवसर पर महिला सशक्तिकरण के लिए चैंबर के सदस्य मॉल के प्रमुख एवम दूसरे बड़े संगठनों के साथ मिलकर महिलाओं के रोजगार हेतु प्रयास करने का निर्णय लिया गया।
साइबर सुरक्षा हेतु महिलाओं को जागरूक करने के लिए पुलिस विभाग के सहयोग से संगोष्ठी आयोजित करने का निर्णय लिया गया।
इसके अलावा जागरूक परिवार एवम स्वस्थ शिशु कार्यक्रम को ग्रामीण क्षेत्रों में कार्य करने के लिए निर्णय लिया गया।
बैठक में प्रांत महिला सह प्रमुख शेफाली घोष , रेखा गुल्ला, लता गुप्ता, सुमिता दासगुप्ता, विद्या साहू, रामकली तिवारी, सक्षम के जिला सचिव निर्मल घोष, जिला उपाध्यक्ष मदन मोहन गुल्ला, और रायपुर से संजीव शर्मा आदि उपस्थित रहे।