(लोक असर समाचार बालोद गुण्डरदेही)
गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के ग्राम मुंदेरा, भाठागांव (आर) एवं नगर अर्जुंदा में आदिवासी समाज एवं ग्राम वासियों द्वारा आयोजित विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में सम्मिलित हुए।
आदिवासी नृत्य से स्वागत
विधायक श्री निषाद ने सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि दुनिया भर में 9 अगस्त के दिन विश्व आदिवासी दिवस के तौर पर मनाया जाता है। इस दिन का मुख्य उदेश्य पूरी दुनिया के अलग-अलग हिस्सों में रहने वाले आदिवासियों का अस्तित्व दुनिया के सामने रखना और उनके अधिकारों को बढ़ावा देना है।
उन्होंने आगे कहा कि आज छत्तीसगढ़ में आदिवासी समाज का हमारे सांस्कृतिक व पारंपरिक संस्कृति को सहेजने में बहुमूल्य योगदान है।वे देश की सांस्कृतिक विरासत को सहेजने के साथ ही प्राकृतिक धरोहर जल, जंगल और जमीन का संरक्षण करने का भी काम कर रहें हैं। यहां की परम्पराएं, रीति-रिवाज और संस्कृति अपने आप में खास है।देश का ऐसा कोई कोना नहीं होगा हमारे छत्तीसगढ़ के हमारे आदिवासी भाइयों-बहनों के वैभव सम्पदा को नहीं जानता होगा। आदिवासी समाज की सबसे महत्वपूर्ण विशेषता उनकी सामूहिक जीवन, सामूहिक उत्तर दायित्व और भावात्मक संबंध, जो निःस्वार्थ भाव से एक दूसरे की सहायता करने और एकजुट होकर रहने की है।हमें गर्व है कि पुरे विश्व में भारत में सबसे आदिवासी समाज के लोग निवासरत हैं जो पौराणिक काल से ही हमारी सांस्कृतिक व प्राकृतिक धरोहर को सहेजने का अतुलनीय कार्य कर रहें हैं।
विश्व आदिवासी दिवस कार्यक्रम में मोहन मांडवी (पूर्व सांसद कांकेर लोकसभा) , राजेंद्र राय (पूर्व विधायक गुंडरदेही) संजय साहू, प्रमोद जैन , नुरेंद्र ठाकुर, सलीम खान, तरुण पारकर , सागर साहू, रेख राम कोर्राम, डी.एल. ध्रवे, दुलार सिंह ठाकुर, महेंद्र ठाकुर, उमाशंकर नेताम, गोमती डूपेंद्र साहू, दुलार सिंह मण्डावी सहित आदिवासी समाज एवं ग्रामवासी भारी संख्या में उपस्थित रहे।