(लोक असर समाचार बालोद गुण्डरदेही)
बालोद जिले के अरजुंदा विकासखंड स्थित ग्राम भरदाकला में विद्यालय मरम्मत के लिए कांग्रेस सरकार द्वारा ज़ारी की गई राशि को पुन: जारी किए जाने की मांग का मुद्दा गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवरसिंह निषाद द्वारा विधान सभा में उठाए थे। इसे लेकर जिला प्रशासन को भी अवगत कराया गया था साथ ही अल्टीमेटम भी दिया गया था जिसमें मांग की गई थी कि स्कूल भवन मरम्मत के राशि तत्काल जारी किया जाय। और स्कूल भवन निर्माण अतिशीघ्र कराई जाय। ऐसा नहीं किए जाने पर चक्काजाम किया जायेगा। बावजूद इसके सरकार एवं प्रशासन की कान में जूं तक नहीं चला।
जिसके चलते चक्काजाम की नौबत आन पड़ी और विधायक सहित गुण्डरदेही, देवरी एवं अरजुंदा ब्लॉक कांग्रेस के नेतृत्व में स्कूल के विद्यार्थियों, पालकों एवं ग्रामीणों द्वारा भरदाकला में अपनी मांग को लेकर सड़क पर उतर आए। इस दौरान साय सरकार एवं जिला प्रशासन के खिलाफ़ तीक्ष्ण नारे लगाए गए।

आज का यह चक्काजाम प्रशासन की अनदेखी का नतीज़ा – विधायक कुंवर सिंह निषाद
विधायक कुंवर सिंह निषाद ने प्रशासन को आगाह करते हुए कहा कि आज़ चक्काजाम की स्थिति पैदा हुई इसके लिए जिम्मेदार जिला प्रशासन है। हमने प्रशासन को अल्टीमेटम दिया था, यदि भरदाकला में तोड़े गए स्कूल भवन का निर्माण कार्य शीघ्र प्रारंभ नहीं किया जाता है तो हम चक्काजाम करेंगे। आज का यह चक्काजाम प्रशासन की अनदेखी का नतीज़ा है। उन्होंने कहा कि जबतक प्रशासन लिखित में आश्वासन नहीं देता है तब तक आज का धरना प्रदर्शन और चक्काजाम जारी रहेगा और इसकी पूरी जवाबदेही जिला प्रशासन की होगी। इस बीच प्रशासन की ओर से तहसीलदार और एस डी एम एवं बी ई ओ द्वारा प्रशासन से प्राप्त पत्र पढ़कर आश्वासन देते हुए धरना प्रदर्शन को खत्म करवाना का प्रयास किया, किन्तु विधायक ने उन्हें नहीं स्वीकार करते हुए लिखित में आश्वासन की मांग कर पुन: धरना पर बैठ गए।

मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना की राशि है
उल्लेखनीय है कि पूर्ववर्ती कांग्रेस सरकार के कार्यकाल में मुख्यमंत्री स्कूल जतन योजना अन्तर्गत प्रदेश भर के जर्जर हालत में पहुंच चुके प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों को दुरूस्त कराने के लिए सरकार द्वारा राशि स्वीकृति के साथ संबंधित विभाग को निर्देश एवं राशि जारी कर दिया गया था। इसी के तहत गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के दो उच्चतर माध्यमिक विद्यालय भरदाकला एवम डोंगीतराई के लिए भी 48- 48 लाख रूपए प्रदान कर दी गई थी।
जिसके परिणामस्वरूप भरदाकला उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 6 अतिरिक्त कमरों को तक़रीबन 6 महीने पहले ध्वस्त कर दिया गया था। और ऐन मौके पर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर निर्माण कार्य को स्थगित कर दिया गया था। किन्तु चुनाव के कई माह बीत जानें के उपरान्त वर्तमान सरकार द्वारा निर्माण कार्य को गति प्रदान करने के बजाय मरम्मत कार्य में रोक लगा दी गई है। इसके चलते विद्यालय में बच्चों के लिए बैठकर पढ़ाई करने के लिए जगह नहीं है। बच्चे बरामदे मे बैठकर पढ़ाई करने मजबूर हो रहे हैं।

जिला प्रशासन ने 6 सितम्बर तक का मांगा समय
कांग्रेस नेताओं समेत स्कूली बच्चों एवं पालकों, ग्रामीणों द्वारा किए गए चक्काजाम के आगे प्रशासन को झुकना पड़ा। विधायक कुंवर सिंह निषाद प्रशासन को लताड़ते हुए कहा कि जबतक प्रशासन द्वारा लिखित में आश्वासन नहीं दिया जाता तबतक हम धरना स्थल से हटने वाले नहीं हैं। इस चेतावनी को देखते हुए जिला प्रशासन की ओर से धरना स्थल पर लिखित में आश्वसन देने के साथ आगामी 6 सितम्बर 2024 तक की मोहलत मांगी है। विधायक ने प्रशासन द्वारा दिए आश्वासन को पढ़कर सुनाया। तत्पश्चात् उन्होंने अपनी बात को दोहराया कि प्रशासन द्वारा तयशुदा समय में निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गाया तो वृहद स्तर पर धरना प्रदर्शन किया जायेगा।
इनकी रही उपस्थिति
इस अवसर पर चंद्रप्रभा सुधाकर अध्यक्ष जिला कांग्रेस कमेटी बालोद, कोदूराम दिल्लीवार अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी देवरी, संजय साहू , केके राजू चंद्राकर , रेवाराम सिन्हा ,तरुण पारकर, दिग्विजय ठेठवार, ऋषि बांडे, गुलशन चंद्राकर, रिजवान तिगाला, डिहार सिंह देशमुख, संतोष चंद्राकार, अनुभव शर्मा, अभिषेक यादव, सागर साहू, श्रीमती दुर्गा ठाकुर, श्रीमती सुमन, इंद्रमण देशमुख, चित्रांश, नरेंद्र साहू सहित कांग्रेस जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।
