(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट) (लोक असर समाचार दंतेवाड़ा)
जिला प्रशासन, खेल एवं युवा कल्याण विभाग के संयुक्त तत्वाधान में हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले महान खिलाडी मेजर ध्यानचंद के अवतरण दिवस के पावन अवसर पर राष्ट्रीय खेल दिवस के गरिमामयी आयोजन में जिले भर के उत्कृष्ट खिलाड़ियों का सम्मान अतिथियों द्वारा किया गया।
आयोजन का प्रारंभ मुख्य अतिथियों द्वारा हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले महान हॉकी खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद जी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया।
उद्घाटन भाषण में एसडीएम जयंत नाहटा द्वारा सभी उपस्थित खिलाड़ियों से रूबरू होकर जिले में बेहतर खेल के लिए सुझाव मांगा खिलाड़ियों ने उन्मुक्त भाव से जिले में बेहतर खेल हेतु अपने सुझाव दिये।
इस आयोजन में विभिन्न राष्ट्रीय खेलो में सम्मिलित हुये एवं पदक प्राप्त कुल 30 खिलाड़ियों को मुख्यअतिथि द्वारा सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर जिले के जनप्रतिनिधिगण, एसडीएम गीदम, बोमडा राम कवासी, सहायक खण्ड शिक्षा अधिकारी भवानी पुनेम सहित अन्य अधिकारी एवं प्रिन्ट मिडिया, इलेक्ट्रानिक मिडिया के साथीगण भी उपस्थित रहे।
अंत में प्रदीप सिंह, सहायक खेल अधिकारी द्वारा सभी सम्मानीय अधिकारियों, खेल संघ के पदाधिकारियों एवं खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया गया।