(लोक असर समाचार राजनांदगांव)
शिक्षक दिवस के अवसर पर पद्मश्री गोविंद राम निर्मलकर आडिटोरियम राजनांदगांव में आयोजित मुख्यमंत्री शिक्षा गौरव अलंरण समारोह में विधानसभा अध्यक्ष डा. रमन सिंह के हाथों शासकीय प्राथमिक शाला भोथीपारकला के सहायक शिक्षक ओमप्रकाश साहू सम्मानित हुए। शिक्षा के क्षेत्र में नवाचारी गतिविधियां के माध्यम से बच्चों को शिक्षा प्रदान करने जिसमें बच्चों को लोक गीत की तर्ज में गीत – कविता के माध्यम से रोचक तरीके से पढ़ाई करने,खेल खेल में शिक्षा प्रदान करने, बच्चों में जनरल नालेज को बढ़ावा देने हेतु सत्यम् शिवम् सुंदरम् ग्रुप में बांट कर क्वीज प्रतियोगिता आयोजित करने,घर में भी बच्चों को पढ़ाई का उचित माहौल बनाने हेतु अंगना म शिक्षा कार्यक्रम के तहत माताओं का उन्मुखीकरण करने, जागरूकता अभियान के तहत स्वच्छता को बनाये रखने हेतु नारे लगाकर रैली निकालने, मतदाता जागरूकता रैली निकालने और चित्रकला के माध्यम से जागरूकता फैलाने, शिक्षा सप्ताह और स्वच्छता पखवाड़ा के तहत विभिन्न गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी निभाने और बच्चों में जागरूकता फैलाने, राष्ट्रीय पर्व में सक्रिय भागीदारी निभाने, बच्चों में सांस्कृतिक कार्यक्रम के प्रति रूझान पैदा कर प्रस्तुति कराने, कहानी उत्सव, मातृ पितृ पूजन दिवस, गुरु पूर्णिमा, शिक्षक दिवस जैसे महती आयोजन के माध्यम से बच्चों में नैतिकता की भावना को विकसित करने, माता – पिता,गुरूओं सहित बड़े बुजुर्गो का सम्मान करने, बच्चों में सामूहिकता और सहयोग की भावना को बलवती करने, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के पदाधिकारियों, सदस्यों,जन प्रतिनिधियों को शाला के विकास में प्रेरित करने, बेगलेस डे,समर कैंप के माध्यम से स्मार्ट टीवी के माध्यम से पढ़ाई करने, बच्चों में वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास कर विभिन्न गलतफहमियों से बचने, बच्चों में पाठ्य सहगामी गतिविधियां यथा चित्रकला, मिट्टी से खिलौना, कबाड़ से जुगाड़, गुब्बारा कार, लोक नृत्य, गीत, कविता, शोसल मीडिया का उपयोग पढ़ाई में करने हेतु प्रेरित करने के साथ ही उनके दुरूपयोग से होने वाली हानियों से वाकिफ कराने, बच्चों को योगा के साथ ही खेलकूद में सक्रिय भागीदारी निभाने हेतु प्रयास करने हेतु यह सम्मान प्रदान किया गया है। सम्मान के तहत प्रशस्ति पत्र,डायरी, पुस्तक और पांच हजार रुपए पदान किए गए हैं।
इस अवसर पर जिले के जन प्रतिनिधि/ समाज सेवी खूबचंद पारख, पूर्व सांसद मधुसूदन यादव, कलेक्टर संजय अग्रवाल, एसपी मोहित गर्ग,नीलू शर्मा, सचिन बघेल जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक अध्यक्ष, प्रतीक्षा भंडारी, विक्रांत सिंह ,रमेश पटेल, राजेन्द्र गोलछा, अशोक देवांगन, अकरम कुरैशी, किसुन यदु के साथ ही जिला शिक्षा अधिकारी अभय जायसवाल, सहायक संचालक आदित्य खरे, रश्मि सिंह, सतीश ब्यौहरे, राव मेडम, राजनांदगांव बीईओ आर्या मेडम, एबीईओ रावटे मेडम, जयंत साहू एबीईओ, बीआरसी भगत सिंह, रूसिया सर , महेश ठाकुर, अश्ववनी साहू सहित शिक्षा विभाग के अधिकारी एवं बड़ी संख्या में शिक्षकों की उपस्थिति रही ।
शिक्षा दूत सम्मान से सम्मानित होने पर ओमप्रकाश साहू को कमल सिंह संकुल प्राचार्य ,प्रदीप मौर्य संकुल समन्वयक हरदी, संस्था के प्रधान पाठक गजाधर साहू, शिक्षिका योगेश्वरी रावटे, शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष रूपदास साहू, वरिष्ठ नागरिक एवं शिक्षाविद् जीवन लाल साहू, उपसरपंच पुहुप राम साहू, चेतन दास साहू ,मोहित राम साहू, देवकरण साहू,महंत घनश्याम दास साहू, महेश्वर प्रसाद साहू संचालक, धरती के सिंगार भोथीपारकला, छोटू डाक्टर, विजय साहू, नरेश कुमार साहू, मनोज साहू, रूक्मणी जोशी, चंपा साहू, कोमिन ठाकुर, लीला ठाकुर, ममता साहू, निर्मला साहू, अनिल राय, उदे राम ठाकुर, भानु साहू, ओम दास साहू, संगीता साहू, ललती साहू, रोमिल भंडारी , गीतेश राजा साहू, ललित कुमार साहू सहित मित्रों एवं शुभचिंतकों ने बधाई एवं शुभकामनाएं दी है।