(लोक असर समाचार बालोद)
आगामी नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव को देखते हुए बालोद जिला कांग्रेस कमेटी के द्वारा तैयारी आरंभ कर दी गई।
जिला कांग्रेस भवन में कार्यकारिणी की बैठक आयोजित कर जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने अपनी टीम को नगरी निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायती राज चुनाव में अपना परचम फिर से लहराने के लिए कार्यकर्ताओं को कमर कस लेने के लिए कहा।
साथ ही शीघ्र ही प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर एवं नगरी निकाय स्तर पर प्रभारी की नियुक्ति करते हुए संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए सभी पदाधिकारी को एकजुट होकर कार्य करने हेतु निर्देशित किया।
कार्यक्रम में पूर्व विधायक डोमेन्द्र भेड़िया ने अपनी बात रखते हुए कहा कि नगरी निकाय में हमें अपने कब्जे को पुन स्थापित करना है साथ ही पंचायत स्तर पर भी हमारे कार्यकर्ताओं को पूरी ऊर्जा के साथ भीड़कर पंचायत जनपद पंचायतएवं जिला पंचायत के सभी पदों पर कांग्रेस का कब्जा बनाने के लिए अभी से मेहनत करने की बात कही पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा ने भी कहा कि कांग्रेस के सिपाही आज से ही नगर पंचायत एवं नगर पालिका तथा जनपद पंचायत जिला पंचायत एवं पंचायत में कांग्रेस के पंच सरपंच जनपद अध्यक्ष जिला पंचायत अध्यक्ष को बैठाने के लिए हमें आज से ही मेहनत करना होगा।
बैठक की अध्यक्षता जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर के साथ महामंत्री रतिराम कोसमा, पुरुषोत्तम पटेल ब्लॉक अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, संतराम पटेल, शंभू साहू, केशव शर्मा, गिरीश चंद्राकर, संगीता नायर, बंटी शर्मा, हसमुख टुवाणी , कमलेश श्रीवास्तव, ओमकारमहामल्ला एवं कांग्रेस के कार्यकारी सदस्य गण उपस्थित रहे।