LOK ASAR
BALOD
भारतीय दलित साहित्य अकादमी के बालोद जिला अध्यक्ष प्रोफेसर के0 मुरारी दास को गत दिवस केंद्र शासित प्रदेश जम्मू के के.एल. सहगल ऑडिटोरियम मे आयोजित एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय हिंदी दिवस के आयोजन में अंतर्राष्ट्रीय डॉ0 अंबेडकर आईकान अवार्ड से सम्मानित किया गया .उन्हें यह सम्मान डॉ. एस. शोभा रानी संयुक्त निदेशक उच्च शिक्षा विभाग आंध्र प्रदेश ने सम्मानित किया. म्युचुअल फंड ऑफ़ इंडिया एवं गोपाल किरण संस्था की ओर से संयुक्त रूप से आयोजित इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि यूपी लखनऊ रेंज के आई.पी.एस. डॉ. बी.पी. अशोक थे, अध्यक्षता इवेंट प्लानर डॉ. प्रकाश सिंह निमराजे ने किया.
विशिष्ट अतिथि द्वय के रूप में उपस्थित थे प्रसिद्ध रंग कर्मी एवं साहित्यकार पद्मश्री मोहन सिंह, तथा डॉ अनिता सिंह भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र मुंबई .कार्यक्रम का संचालन जाने-माने उद्घोषक , साहित्यकार एवं महान रंग कर्मी डा.सुधांशु चक्रवर्ती ने किया. आयोजक एवं शोध निदेशक प्रोफे. प्रकाश सिंह निमराजे के धन्यवाद ज्ञापित के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ.
इस कार्यक्रम में डॉ. धर्मवीर भारती, बाबा नागार्जुन, ब्रेटोल्ट ब्रख्त, सफदर हाशमी व डॉक्टर शंकर शेष की कथा पर आधारित नाटक सत्ता का एकल अभिनय डॉ. सुधांशु चक्रवर्ती द्वारा किया गया.
कार्यक्रम के दूसरे सत्र में देश की प्रथम शिक्षिका सावित्रीबाई फुले पर केंद्रित एकल अभिनय श्रीमती बी.यदु द्वारा किया गया. दोनों ही नाटकों को दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया.
इस आयोजन में बीएड कॉलेज बिलासपुर की प्राचार्या श्रीमती डॉ. स्वाति जाजू व डॉ अनीता चांडक की विभिन्न कृतियों का विमोचन अतिथियों द्वारा किया गया . विमोचन तत्पश्चात डा. जाजू ने विमोचित काव्य संकलन बिखरे मोती कृति से अपनी कुछ प्रतिनिधि कविताएं सस्वर सुनाई.
प्रोफेसर के0 मुरारी दास ने कहा- हमारी क्षेत्रीय भाषाएं और बोलियां तब तक सुरक्षित है जब तक हमारी राष्ट्रभाषा हिन्दी वैश्विक मंच पर गरजती रहेगी. इसके लिए आवश्यक है अपनी क्षेत्रीय बोली और भाषाओं को भी उतना ही सम्मान दें, जितना हम अपनी राष्ट्रीय भाषा को .
इस अवसर पर प्रोफेसर के मुरारी दास ने दलित साहित्य पर उठते सवाल विषय पर अपना शोध पत्र का भी वाचन किया.
इस आयोजन में प्रोफेसर के मुरारी दास को उनके उल्लेखनीय साहित्यिक उपलब्धि पर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर डॉ आंबेडकर आईकान अवार्ड से सम्मानित किया गया.
साहित्य कला संस्कृति व पत्रकारिता से जुड़े अनेक लोगों को भी हिंदी दिवस के इस अवसर पर सम्मानित किया गया.
कार्यक्रम में जम्मू दूरदर्शन सहित अनेक प्रमुख स्थानीय इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया सहित अनेक प्रांतीय राष्ट्रीय एवं क्षेत्रीय साहित्यकार पत्रकार एवं रंग कर्मी उपस्थित थे.