LOK ASAR
BALOD
विश्व शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षक सम्मान समारोह का आयोजन गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा इस वर्ष भी किया गया। उल्लेखनीय है कि शिक्षक सम्मान समारोह आयोजन का यह पंचम वर्ष है।
गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र के स्कूलों में सत्र 2023-24 के सेवानिवृत्त शिक्षक, संकुल स्तर के उत्कृष्ट शिक्षक, राज्यपाल पुरस्कृत शिक्षक एवं दिवंगत शिक्षकों के परिजनों का सम्मान किया गया ।
इस अवसर पर विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा 308 शिक्षकों का सम्मान किया गया जिसमें
170 उत्कृष्ट शिक्षक
01 राज्पाल पुरस्कृत शिक्षक
49 संकुल समन्वयक
07 दिवंगत शिक्षक के परिवार
47 सेवानिवृत्त शिक्षक
25 सेवानिवृत्त अतिथि एवं विशेष उपलब्धि पर पुरस्कृत शिक्षक एवं निजी स्कूलों के संचालक एवं शिक्षकों का सम्मान शॉल, श्रीफल और प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया।
सम्मान समारोह में शिक्षकों की अच्छी खासी उपस्थित रही।
विधायक ने अपने सम्बोधन में कहा कि एक अच्छा शिक्षक अपने सबसे कमजोर विद्यार्थी के आत्मविश्वास और आत्म-सम्मान बढ़ाने में मदद करता हैं।
वह अपने शिष्य को अपनी क्षमताओं और योग्यताओं को पहचान कर उसको सदैव बढ़ावा देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। गुरु हमें एक सकारात्मक मानसिकता देने के साथ ही हमारे आने वाली पीढ़ियों और देश के उज्ज्वल भविष्य की नींव को मजबूत बनाते हैं। एक शिक्षक के लिए गर्व का समय तब होता है जब उनका शिष्य उनसे भी आगे निकल जाता है, इसमें उन्हें निराशा नहीं बल्कि गर्व होता है और यही एक अच्छे गुरु या शिक्षक की पहचान होती है। शिक्षक हमें जीवन में आगे बढ़ने के लिए आवश्यक ज्ञान, कौशल और आत्मविश्वास बढ़ाने में सहायक होते हैं। इसलिए हमें सदैव उनके आभारी होने चाहिए और उन्हें सदैव सम्मान देना चाहिए।