LOK ASAR
DANTEWADA
अखिल भारतीय आदिवासी समाज के अध्यक्ष और संभाग के चर्चित, बेबाक नेता कोवासी बोमड़ा के सुझाव को लोगों ने हाथों- हाथ लिया. आमजनों ने बोमड़ा कोवासी के प्रस्ताव को लीक से हटकर विचार बताते स्वागत किया.
आमतौर पर नेता ऐसे मुद्दों पर चुप्पी साध लेते हैं वहीं दलगत राजनीति से परे अक्सर बेबाक बोलने वाले नेता के रुप में बोमड़ा ने अपनी अलग पहचान बनाई है.
सभी वर्गो को साथ लेकर चलने की उनकी यह युक्ति निःसंदेह प्रभावी होगी. अनेक बुद्धिजीवी वर्ग ने मीडिया को भी यह सुझाव दिया है कि इस विषय को लेकर आदिवासी नेता के विचारों का प्रकाशन करें ताकि अधिकाधिक लोग इस पर अपनी राय रख सकें.
वर्तमान में इस प्रस्ताव पर उत्साहजनक प्रतिक्रियायें आने लगी हैं. कहना होगा कि सर्व संघ समाज की स्थापना बस्तर के हित और विकास के लिए मील का पत्थर साबित होगा.
चूंकि बस्तर की अलग – अलग भौगोलिक परिस्थिति ,भिन्न-भिन्न तरह के बोली, भाषाएं जैसी समस्याएं हैं बावजूद इन सभी के लिए एक मंच होना बेहद ही अच्छा सुझाव है.
मंच में सभी वर्ग के लोग शामिल होंगे। ताकि किसी भी तरह के मसले आसानी से सुलझ सकेंगे.
इस तरह के मंच से सभी को एक सुरक्षा का भाव महसूस होगा और बस्तर में शांति के साथ चहुंमुखी विकास की जिस परिकल्पना का उम्मीद करते हैं साकार करने में मदद मिलेगी. बहरहाल, मौजूदा परिवेश में कोवासी बोमड़ा ने जिस तरह से अपने उदगार प्रकट किये हैं उसे देखकर लगता है लोग जुड़ते जायेंगे और कारवां बनता जायेगा.