LOK ASAR
Chhuriya
शहीद वीर सीताराम कंवर शहादत दिवस एवं प्रतिभा सम्मान समारोह ईड़दा तहसील अर्जूनी-मोरगांव जिला गोंदिया में आयोजित किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजक आदिवासी कंवर समाज नान्ही, गोंदिया- गढ़चिरौली (महाराष्ट्र) थे। आयोजन में समाज के लोगों ने बढ़चढ़ का हिस्सा लिया। समाज के उन लोगों का सम्मान किया गया जिन्होंने अलग अलग क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करते रहे हैं।
इस कार्यक्रम के उदघाटक –
०मुख्य अतिथि डाॅ.नामदेव किरसान (सांसद चिमुर-गढ़चिरौली )
०अध्यक्षता- भरत दुधनाग (अध्यक्ष आदिवासी मंडल विदर्भ नागपुर )
०विशेष अतिथि- डाॅ.प्रोफेसर मेघनाथ कपूर (नांदेड़) (संरक्षक जिला कंवर समाज राजनांदगाँव ),
श्रीमती अंबिका ताई (बंजार पंचायत सभापति देवरी )
०मुख्यवक्ता- दिनेश कुरेटी दिलेर (शिक्षक, कवि,उदघोषक(छुरिया) राजनांदगाँव),
०शिक्षक गोविंद टेकाम कोटगुल सुप्रसिद्ध ०सामाजिक कार्यकर्ता डाॅ. तिमेश्वर कोरेटी कुरखेड़ा,
०प्रखरवक्ता – प्रोफेसर वट्टी (प्राध्यापक महाविद्यालय ब्रम्हपुरी)
०आयोजक – आदिवासी कंवर समाज नान्ही, गोंदिया- गढ़चिरौली (महाराष्ट्र)।