LOK ASAR
BALOD
सिर में प्लास्टिक की पन्नी , हाथों में पानी का
खाली बोतल व जागरूकता तख्ती लेकर पर्यावरण के प्रति दिया सन्देश।
विजयादशमी पर्व है यानी दशहरा के एक दिन पूर्व प्लास्टिक रूपी रावण से निपटने के लिए जिले के दो पर्यावरण प्रेमियों ने दैहान के जंगल में सफाई अभियान चलाकर स्वच्छता का संदेश दिया।
वहीं जिले के पर्यावरण प्रेमियों ने दशहरा पर्व के एक दिन पहले दैहान तरोद जंगल में पहुंच कर जंगले में बिखरे हुए प्लास्टिक, पानी बाटल को एकट्ठा कर पर्यावरण के संरक्षण के लिए बच्चों द्वारा हाथों में पर्यावरण संरक्षण व प्लास्टिक रूपी रावण हटाओ जैसे स्लोगन लिखा हुआ तख्ती के माध्यम से आम जनता को जागरूक करने का प्रयास किया गया।
उल्लेखनीय है कि दैहान तरौद जंगल है जिस पर सड़क निर्माण करने के लिए लगभग 07 किमी क्षेत्र के लगभग 30 हजार पेड़ काटकर सड़क चौड़ीकरण होना प्रस्तावित था जिसे बचाने के लिए पर्यावरण टीम ने लगातार आंदोलन करके पेड़ों को कटने से बचाया था।
भोज साहू पर्यावरण प्रेमी
प्लास्टिक रूपी रावण को नष्ट करना जरूरी है
भोज साहू पर्यावरण प्रेमी ने इसे स्वच्छता अभियान का हिस्सा बताया और कहा कि हम प्रतिवर्ष विजया दशमी पर्व पर रावण को जलाते हैं लेकिन रावण से भी ज्यादा खतरनाक प्लास्टिक हो गया है जो कि आज पर्यावरण को प्रदूषित कर रहे हैं। हम इंसान आज आधुनिकता के ओर बढ़ रहे हैं वैसे वैसे ही हम विनाश की और अग्रसर हो रहे हैं आज हम जिधर भी नजर फिराते हैं प्लास्टिक के झिल्ली पन्नी बिखरे हुए मिलते हैं । प्लास्टिक को खत्म में हजारों वर्ष लग जाते हैं । जिससे पर्यावरण को नुकसान हो रहा है वहीं जमीन बंजर हो रही है । संदेश के माध्यम से इस दशहरा में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से प्लास्टिक रूपी रावण को नष्ट करने के लिए अभियान को एक हिस्सा बताया।
विरेन्द्र सिंह ग्रीन कमांडो
पिकनिक मनाने के नाम पर जंगलों को भी लोग प्लास्टिक से पाट दे रहे
विरेन्द्र सिंह ग्रीन कमांडो ने बताया कि हमारे पर्यावरण टीम कई वर्षों से पर्यावरण संरक्षण के दिशा में काम कर रही हैं । हम लोग लगातार जन जागरूकता अभियान चलाकर आम जनों को जागरूक करते रहते हैं । आज हमने दैहान तरोद जंगल में फैले हुए गंदगी प्लास्टिक को एकत्रित कर पर्यावरण को बचाने के लिए प्रयास किए हैं । वहीं हमारे टीम के द्वारा तालाब के साफ सफाई से लेकर वृक्षारोपण जैसे कार्य करते आ रहे हैं। आज़ पिकनिक मनाने के नाम पर जंगलों को भी लोग प्लास्टिक से पाट दे रहे हैं यह देखकर मन दुखी हो जाता है। हम सबको इस दिशा में जागरूक होने की आवश्यकता है।
इस अभियान में छोटे बच्चे भी हुए शरीक
इस जागरूकता अभियान में पर्यावरण टीम के साथ हाथों में तख्तियां लेकर व सिर पर प्लास्टिक की पन्नी पहन कर आम जनों को पर्यावरण के रक्षा करने व स्वच्छ शहर स्वच्छ जंगल रखने का संदेश दिया है। इसमें प्रमुख रूप से विरेंद्र सिंह ग्रीन कमांडो,भोज साहू पर्यावरण प्रेमी, विनीता , साक्षी, प्राची, भावना पांडेय, तृषा, प्रफुल्ल,भूमि , सुशांत , नेहा प्रियांशी , प्रियंका, प्रियांशु ,राहुल, मोहित , कुमकुम भी अभियान में शरीक हुए।