मुखबधिर कन्या शाला में सक्षम कार्यकर्ता की नातिन (पंछी) का मनाया गया चौथा जन्मदिन

LOK ASAR
BILASPUR

सक्षम के प्रणव प्रकोष्ठ प्रमुख डी विनीता राव की अध्यक्षता में सक्षम के कार्यकर्ता कामिनी चंद्रा की नातिन पंछी के चौथा जन्मदिन नूतन चौक स्थित सत्य साईं हेल्प वे मुख बधिर कन्या शाला में केक काटकर हर्षोल्लास के साथ बच्चों के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर बच्चे की मां अलीशा चंद्रा एवं पंछी द्वारा सभी बच्चों को गिफ्ट दिया गया एवं केक और मिठाई बांटी गई।

श्रीमती शेफाली घोष की पोती शिवांगी द्वारा भी सभी बच्चों को गिफ्ट दिया गया एवं कोजागिरी लक्ष्मी पूजा का प्रसाद भी सभी लोगों को बांटा गया । सभी बच्चे बहुत खुश हुए एवं कुछ बच्चे हम लोगों के साथ गरबा डांस किया।

इस अवसर पर सक्षम के संस्था की ओर से सक्षम की उपाध्यक्ष मदन मोहन गुल्ला, सचिव निर्मल कुमार घोष, सहसचिव श्रीमती रेखा गुल्ला, महिला प्रमुख श्रीमती शेफाली घोष, कामिनी चंद्रा, डी विनीता राव, श्रीमती दीपिका मिश्रा, शालिनी विशाल, शांति यादव, सुनीता गुप्ता, रेखा ध्रुव, सावित्री केसरवानी, आदि शिक्षिका उपस्थिति रही साथ ही 57 मूकबधिर बच्चे उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *