(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)
LOK ASAR
DANTEWADA
कार्यालय एकीकृत बाल विकास विभाग से जारी विज्ञप्ति अनुसार एकीकृत बाल विकास बचेली अंतर्गत
वार्ड क्रमांक- 16.1, वार्ड क्रमांक- 17. 2 , नेरली स्कूलपारा, गंजेनार पटेलपारा, गंजेनार ईतापारा, मोलसनार कटियोपारा, बेहनार स्कूलपारा, गामावाड़ा जमापारा,
वार्ड क्रमांक 0 4. 01, वार्ड क्रमांक 0 1.02, में आंगनबाड़ी सहायिका के 8 पद रिक्त है।
जिसकी भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया है। आवेदन कार्यालयीन समय में 16 अक्टूबर से 30 अक्टूबर तक शाम 5:30 बजे तक सीधे जमा अथवा पंजीकृत डाक द्वारा भेज सकते है। अधिक जानकारी के लिए एकीकृत बाल विकास सेवा परियोजना दंतेवाड़ा में सम्पर्क कर सकते है।