LOK ASAR
BALOD/GURUR
छत्तीसगढ़ दस्तावेज लेखक जन कल्याण संघ के प्रदेश अध्यक्ष मनीष गुप्ता के आव्हान पर 21 अक्टूबर से प्रदेश व्यापी अनिश्चितकालीन अनशन अपने विभिन्न मांगों के समर्थन में किया जा रहा है. इसी क्रम में गुरुर तहसील के समस्त दस्तावेज लेखक एवं स्टांप विक्रेता आज से तहसील परिसर के बाहर अनिश्चितकालीन कलम बंद , काम बंद हड़ताल कर रहे हैं. इसके चलते तहसील में सन्नाटा पसरा हुआ था वहीं आमजन भटकते रहे।
दस्तावेज लेखक एवं स्टांप विक्रेता संघ के गुरूर तहसील अध्यक्ष कौशल कुमार रणवाकुरे एवं सचिव झम्मन हिरवानी ने बताया कि, सरकार लोगों को रोजगार तो नहीं दे सकती पर रोजगार के नाम पर स्व रोजगार के रूप में जिन्होंने दस्तावेज लेखक एवं स्टांप विक्रेता के कार्य को रोजी-रोटी के रूप में अपनाया है उसे भी सुगम एप नामक डिजिटल एप नई योजना लाकर पारदर्शिता के नाम पर लोगों के रोजगार को छिनने का प्रयास कर रही है.
संघ के पदाधिकारियों ने बताया कि, सरकार के नई योजना से कैशलेस फेस लेस और पेपर लेस न सिर्फ बढ़ावा मिलेगा बल्कि इससे भविष्य में डिजिटल फ्रॉड होने की संभावना अधिक बढ़ेगी जिसका खामयाजा जनता को भुगतना पड़ेगा .
इस समय गुरुर पंजीयन कार्यालय में लगभग 16 दस्तावेज लेखक एवं स्टांप विक्रेता तहसील के जनता को अपनी सेवा दे रहे हैं , जिससे सरकार अब यह रोजगार छिनने जा रहा है। इसलिए हम आज से अपने-अपने स्तर पर राज्य सरकार के निर्णय के विरोध में शांतिपूर्ण अनिश्चितकालीन हड़ताल कर रहे हैं , यदि सरकार अपने निर्णय को वापस नहीं लेती है तो हम आने वाले दिनों में मुख्यमंत्री निवास का घेराव भी करेंगे .
इस अनिश्चितकालीन हड़ताल में दानीराम देवांगन, टिकेश्वर साहू, सौहार्द जाधव, द्रोणाचार्य कलिहारी, पन्नालाल साहू, कमलेश कुमार साहू,उमर अली, नोहर सिंन्हा, छन्नूलाल साहू रूलेश्वर गजपाल पूनम पटेल, डिगेश्वर मंडावी एवं उत्तम सेन प्रमुख रूप से उपस्थित थे.