अजजा शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ के तीसरी बार प्रांताध्यक्ष बने आर एन ध्रुव

LOK ASAR
RAIPUR

अनुसूचित जनजाति शासकीय सेवक विकास संघ छत्तीसगढ़ प्रांतीय कार्यकारिणी के गठन हेतु बूढ़ादेव ठाना बंजारी, नया रायपुर में 20 अक्टूबर 2024 को आम सभा हुआ।

कार्यक्रम में सर्वप्रथम प्रांताध्यक्ष आर एन ध्रुव द्वारा पिछले कार्यकाल के अनुभव को साझा किये। पूर्व महासचिव मोहनलाल कोमरे द्वारा संघ के उपलब्धियां को बताया। पूर्व कोषाध्यक्ष एन आर चंद्रवंशी द्वारा आय– व्यय प्रस्तुत किए। तत्पश्चात निर्वाचन की प्रक्रिया प्रारंभ हुई। मुख्य निर्वाचन अधिकारी आर एल ध्रुव द्वारा प्रांताध्यक्ष, महासचिव एवं कोषाध्यक्ष के लिए नामांकन फार्म भरवाया गया।

प्राप्त नामांकन फार्म के आधार पर निर्वाचन अधिकारी ने सभी जिला अध्यक्षों से आम सहमति बनाए जाने हेतु प्रत्याशियों की सूची सौंपी गई। उपस्थित सभी जिला अध्यक्षों ने आम सहमति बनाकर प्रांताध्यक्ष हेतु आर एन ध्रुव,प्रांतीय महासचिव हेतु एन आर चंद्रवंशी एवं प्रांतीय कोषाध्यक्ष हेतु ललित मोहन भगत का नाम लेकर आए। प्रांतीय कोषाध्यक्ष एवं महासचिव में इन दोनों नाम पर पर आम समिति बन गई और निर्विरोध चुने गए।
प्रांताध्यक्ष के लिए मतदान हुआ जो देर रात तक चला और अंततः तीसरी बार प्रदेश अध्यक्ष के लिए आर एन ध्रुव को निर्वाचन अधिकारी द्वारा प्रमाण पत्र प्रदान कर निर्वाचित घोषित किए गए।


इस अवसर पर सभी पूर्व प्रांतीय पदाधिकारी, जिला अध्यक्ष गण, ब्लॉक अध्यक्ष गण , सभी जिलों से आए हुए हजारो की तादाद में अनुसूचित जनजाति वर्ग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *