LOK ASAR BALOD
जिला मुख्यालय बालोद के बालाजी रिजॉर्ट जोकि तान्दुला नदी के मनोरम तट पर स्थित है। जहां पर शाइनिंग स्टार प्रेजेंट द्वारा पार्लर से संबंधित एक दिवसीय कार्यशाला।
इस सेमीनार में शिरकत करने वाले आर्टिस्टो में परी चंद्राकर (मेकअप), पिंटू देवांगन (टैटू ), राहुल जायसवाल (हेयर) आर्टिस्ट होंगे।
सेमिनार में बतौर मुख्य अतिथि उपासना वैष्णव (छत्तीसगढ़ी फिल्म कलाकार ) इसके अतिरिक्त महत्वपूर्ण अतिथियों में दीपक गुप्ता , विनीता सिंह एवं काव्या साहू होंगे।
आयोजक
शाइनिंग स्टार प्रेजेंट सेमिनार के ऑर्गेनाइजरों में खुशबू साहू, रेखा चंद्राकर , शोभा यादव , चुनेश्वरी सिंहा, हिना एंथोनी, अनामिका सिंह, हर्ष प्रभा, पूर्वी देवांगन , उज्जवल साहू , सुमन साहू , खुशी साहू, सना, मेघा , माया मानिकपुरी , कंचन वर्मा , वैशाली एवं सुमन सिंह सहित अन्य साथी।
दिनांक —— 20 दिसम्बर 2024
कार्यक्रम स्थल – बालाजी रिसोर्ट बालोद
समय – प्रातः 10:00 बजे से
प्रवेश शुल्क – ₹399 (इसमें शामिल है लंच एवं सर्टिफिकेट )
सेमिनार में विभिन्न टॉपिक पर चर्चा एवं प्रस्तुति की जाएगी, जिसमें मुख्य रूप से फैशन शो, रैंप वाल, एडवांस हेयर कट, बैक स्टेज़ परफॉमेंस,किड्स शो सहित अन्य प्रस्तुतियों की जाएगी।