lokasar Raipur
शासकीय हिन्दू हाई स्कूल की पूर्व माध्यमिक शाला की प्रधानपाठिका श्रीमती अर्चना स्वामी के सेवा काल के 62 वर्ष पूर्ण होने के पश्चात् 31 दिसंबर 2024को वे सेवानिवृत हुई। इस अवसर पर शाला में बिदाई समारोह का आयोजन किया गया।

समारोह में प्राचार्य राजेंद्र देशमुख द्वारा पुष्पगुच्छ,
श्रीफल एवं शॉल भेंट कर अर्चना स्वामी का सम्मान किया गया। एवं उनके द्वारा उदबोधन दिया गया। अर्चना स्वामी के परिवार से उनके पति रामा स्वामी, पुत्र, पुत्री एवं बहनें विदाई समारोह में सम्मिलित हुई।
अपनी शिक्षकीय सेवा काल के दौरान अंतिम चार वर्ष उन्होंने हिन्दू हाई स्कूल में अपनी सेवाएं प्रधानपाठिका के रूप में दी। वे बेहद कर्मठ, परिश्रमी, कर्तव्यनिष्ठ, एवं अनुशासित होने के साथ, कुशल प्रबंधक, संवेदनशील, और उत्कृष्ट शिक्षक के रुप में उनका योगदान सराहनीय और प्रेरणादायक रहा है।
इस समारोह में प्राथमिक शाला, पूर्व माध्यमिक शाला, एवं हाई स्कूल के सभी शिक्षकगण उपस्थित रहे। रेखा साहू एवं राजीव वर्मा द्वारा उदबोधन दिया गया। हेमलता संगवाई ने स्वामी मैडम के साथ उनके अनुभवों को साँझा किया, शुचि शर्मा, महमूदा खान एवं अंजुम रहमान ने भी अपने अनुभवों को बताया। डॉ शिप्रा बेग द्वारा कार्यक्रम का संचालन किया गया।अंजना दुबे ने किया आभार प्रदर्शन ।
