lok asar bilaspur
दिव्यांगों के संपूर्ण सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्ध राष्ट्रीय सामाजिक संस्था सक्षम सेवा संस्थान बिलासपुर इकाई द्वारा दिव्यांग सशक्तिकरण दिवस के अवसर पर दिव्यांग युवक युवतियों का सम्मेलन प्यारा सिंह फार्म हाउस काल्मिटार में संपन्न हुआ।
इसमें सक्षम संस्था के सामान्य जन एवं दिव्यांग जनों ने भाग लिया, लगभग 100 की संख्या में दिव्यांग जनों ने भाग लिया, गोला फेंक, तवा फेक, दौड़ एवं अन्य मनोरंजक कार्यक्रमों में भाग लिया, इसी प्रकार सामान्य जनों के भी विभिन्न प्रकार की स्पर्धाएं आयोजित की गई इसमें कुर्सी दौड़, सामान्य दौड़ एवं अन्य स्पर्धाएं हुई, प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया गया।
इस आयोजन में रतनपुर, जयरामनगर, बिल्हा, बिलासपुर, कोटा विकासखंड के दिव्यांग जनों ने भाग लिया, भोजन पश्चात गीत, अंताक्षरी, संगीत एवं नृत्य के कार्यक्रम हुए, दिन भर चले कार्यक्रम में 120 दिव्यांग व अन्य सामान्यजन उपस्थित रहे।
दिव्यांग सशक्तिकरण समारोह एवं पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि सक्षम के संरक्षक चरणजीत सिंह गंभीर एवं श्रीमती बिन्नी गंभीर रहे। उन्होंने कहा कि सक्षम के माध्यम से हम सभी दिव्यांग जनों के शिक्षा, स्वास्थ्य, स्वावलंबन एवं सामाजिक विकास हेतु कार्य कर रहे हैं।
दिव्यांगों के प्रतिभा के प्रगटीकारण के लिए इस प्रकार के खेलकूद एवं अन्य स्पर्धाएं सक्षम के माध्यम से समय-समय पर आयोजित किया जाता है।


मुख्य अतिथि ने सभी प्रतिभागियों को सम्मानित एवं पुरस्कृत कर उत्साह वर्धन किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में अनूप पांडे, अंजलि चावड़ा,निर्मल घोष ,शेफाली घोष, रेखा गुल्ला ,मदन मोहन गुल्ला , राजेश पांडेय, पूनम पांडे, डॉक्टर भूमिका साहू , मंजू यादव, सुरेखा भारती ,देव सिंह बंजारे, संतोष यादव, श्रुति केसरवानी, कल्याणी पांडे, डॉ गौरी शंकर साहू,चुन्नी मौर्य ,आरती अनंत ,विद्या साहू ,भोलेनाथ, अलका चौहान, संगीता शर्मा, कामिनी चंद्रा, सरिता सोनी, रेणुका मसीह, तुषार मेहता एवं अन्य कार्यकर्ताओं का विशेष योगदान रहा।
