LOK ASAR BALOD /NARAYANPUR
गोंडवाना समाज 84 परगना के तत्वावधान में छोटेडोंगर नारायणपुर में गोंडी धर्म सम्मेलन 18 व 19 जनवरी को आयोजित है।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अखिल भारतीय गोंडवाना गोंड़ महासभा के राष्ट्रीय सचिव आरएस मार्को करेंगे। कार्यक्रम में शामिल होने जिले से भी समाज के लोग छोटेडोंगर जाएंगे। मार्को अभी इंडियन ऑयल में जीएम मार्केटिंग के पद पर कार्यरत हैं। इसके अलावा आदिवासी शक्तिपीठ के आरएस माकों। संरक्षक भी हैं। मार्को देशभर में सामाजिक कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाते हैं। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कन्नड़ हंपी विश्वविद्यालय कर्नाटक के डॉ. केएम मेत्री होंगे।
