त्रिस्तरीय पंचायत आम निर्वाचन के लिएसेक्टर अधिकारियों को दिए गए मतदान प्रक्रिया की महत्वपूर्ण जानकारी

(दंतेवाड़ा, से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)

LOK ASAR DANTEWADA

नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय आम निर्वाचन 2025 के सफल क्रियान्वयन हेतु संयुक्त जिला कार्यालय के तृतीय-तल सभा कक्ष में उप जिला निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा की अध्यक्षता में सेक्टर अधिकारियों (नगरीय, पंचायत स्तर) की बैठक आयोजित कर उन्हें नगर पालिका एवं त्रिस्तरीय आम निर्वाचन 2025 संबंधी बेसिक जानकारियां दी गई।

बैठक में उन्हें निर्वाचन की प्रारंभिक तैयारी से निर्वाचन की प्रक्रिया पूर्ण होने तक अपने सेक्टर के चुनाव प्रबंधन के लिए सेक्टर अधिकारी की जिम्मेदारी के तहत बताया गया कि जिले के अंतर्गत आने वाले नगरीय, पंचायत स्तरों में स्थित मतदान केन्द्रों पर निर्वाचन कार्य सुव्यस्थित ढंग से सम्पन्न हो सके।

इसके पर्यवेक्षण के लिए सेक्टर अधिकारियों की नियुक्ति की गई है। चूंकि नगरीय निकाय अंतर्गत अध्यक्ष एवं पार्षद तथा पंचायत स्तर पर जिला पंचायत सदस्य, जनपद पंचायत सदस्य, पंच एवं सरपंच हेतु निर्वाचन होना है। इसके लिए मतदान केन्द्र पर मौजूद मूलभूत सुविधाओं यथा-पानी, विद्युत व्यवस्था, पहुंच मार्ग, छाया, रैम्प, प्रसाधन, मोबाइल नेटवर्क इत्यादि की जानकारी सेक्टर अधिकारियों को परिशिष्ट-एक (सेक्टर भ्रमण के उपरांत प्रतिवेदन का प्रारूप प्रपत्र-1) में दिया जाना है।

सेक्टर अधिकारी इस बात की जांच करेंगे कि सेक्टर के लिए जो नक्शा बनाया गया है वह सही है अर्थात् मतदान केन्द्र तक आसानी से पहुंचा जा सकता है। इसके साथ ही वे अवैध वाहनों के संचालन पर नजर रखने के साथ-साथ आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन के मामलों पर तत्काल संबंधित अधिकारियों को रिपोर्ट करेंगे। ऐसे अधिकारी जो जिले में हालिया स्थानांतरण पर आए है वे अपने सेक्टर का भ्रमण अवश्य करें। सेक्टर अधिकारियों द्वारा यह सुनिश्चित किया जाएगा कि मतदान केन्द्रों तक मतदान दल बिना किसी व्यवधान के पहुंचे तथा मतदान दल के पास मतदान से संबंधित सम्पूर्ण सामग्री हो, साथ ही पुलिस बल के मतदान केन्द्र पर पहुंच जाने जैसी समस्त जानकारी संतुष्टि पश्चात् नियंत्रण कक्ष को भेजा जाएगा।

प्रशिक्षण में यह बताया गया कि नगरीय निकाय निर्वाचन में भी विधानसभा एवं लोकसभा निर्वाचन की तरह मॉक पोल की प्रक्रिया अपनाई जाएगी। सेक्टर अधिकारी मतदान अभिकर्ताओं की उपस्थिति, अनुपस्थिति का रिकार्ड रखने, मतदान केंद्र पर मतदान दल को कार्य प्रक्रियाओं में मदद, भ्रमण के दौरान मतदान केन्द्र पर समस्त प्रक्रिया निष्पक्ष बनाये रखने हेतु भली-भांति जांच करते रहेगें। और मतदान की स्थिति की जांच करने के साथ-साथ यदि कहीं मतदान नहीं हो रहा है तो ऐसी स्थिति में रिटर्निंग ऑफिसर को तत्काल सूचित करेगें। और मतदान दिवस पर समय-समय पर मतदान का प्रतिशत प्रतिवेदित करना, मतदान दिवस पर शिकायतों का निराकरण, मतपेटी की सीलिंग और मतदान दल द्वारा तैयार अन्य प्रपत्रों की जांच, सामग्री वापसी केन्द्र तक मतदान दल को सुरक्षित लाना, मतदान कर्मी को रिजर्व दल में से बदलना जैसे विभिन्न महत्वपूर्ण कार्यो के संबंध में भी सेक्टर अधिकारियों को बताया गया। प्रशिक्षण बैठक में उप निर्वाचन अधिकारी मूलचंद चोपड़ा, मास्टर ट्रेनर्स आलोक सोनवाने एवं माधव राव रेड्डी और समस्त सेक्टर अधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *