बहुरंगी लोक नृत्यों एवं मनमोहक लोक गीतों ने गणतंत्र दिवस समारोह में लगाए चार चांद

अबूझमाड़ के बच्चों मलखंब विधा के हैरतअंगेज प्रदर्शन से लोग हुए मंत्रमुग्ध,

आस्था विद्या मंदिर के छात्रों के घुड़सवारी प्रदर्शन रहा आकर्षण का केन्द्र

(दंतेवाड़ा से हमारे संवाददाता उमा शंकर की रिपोर्ट)

LOK ASAR DANTEWADA

दंतेवाड़ा जिला मुख्यालय के हायर सेकेंडरी स्कूल मैदान पर 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर पर आयोजित समारोह छात्र-छात्राओं के बहुरंगी मनमोहक सामूहिक लोक नृत्यों एवं देशभक्ति से ओतप्रोत प्रदर्शन ने आज संपन्न हुए गणतंत्र दिवस समारोह में चार चांद लगा दिए। इस क्रम में संस्कृति एवं एकता का समावेश रहा।

समारोह में विभिन्न स्कूलों के छात्र-छात्राओं द्वारा देश भक्ति एवं लोकगीतों से ओत-प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रमों के प्रदर्शन से दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

गायत्री विद्या मंदिर ’’जय तू जय तू भारतम’’, आदर्श विद्यालय ’’सेवा जोहार’’ (लोकगीत), कन्या शिक्षा परिसर पातररास ’’दुनिया वाले जाने हम ता’’, कस्तूरबा आवासीय विद्यालय ’’एकलव्य और दोणाचार्य’’, कन्या हायर सेकेंडरी स्कूल गीदम जावंगा ’’जय हो’’, सक्षम विद्यालय जावंगा ’’ऐसा जादू है मेरे बस्तर में’’ तथा प्री मैट्रिक बालक एवं कन्या छात्रावास ’’आदिवासी जंगल रखवाला’’ के भाव नृत्य प्रदर्शन की आकर्षक प्रस्तुतियां ने दर्शकों की खूब तालियां बंटोरी।

अबूझमाड़ के बच्चों मलखंब विधा एवं सक्षम के बच्चों के हैरतअंगेज प्रदर्शन से लोग हुए मंत्रमुग्ध,

गणतंत्र दिवस पर हायर सेकेंडरी स्कूल खेल मैदान में समारोह मुख्य आकर्षण अबूझमाड़ स्पोर्ट अकॅडमी नारायणपुर के बच्चों द्वारा मलखंब विधा एवं सक्षम विद्यालय के बच्चों का घुड़सवारी का शानदार प्रदर्शन रहा।

विशेष तौर पर मलखंब विधा में बच्चों ने मलखंब स्तंभ पर अदभूत कला बाजियां तथा गीत संगीत पर शारीरिक व्यायाम में संतुलन तथा कौशल का हैरतअंगेज प्रदर्शन किया जो उपस्थित दर्शक लंबे समय तक याद रखेगें। गौरतलब है कि नारायणपुर के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र अबूझमाड़ के इन बच्चों ने कठिन परिस्थितियों के बावजूद मलखंभ जैसे पारंपरिक खेल में निपुणता हासिल की है। इन बच्चों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में राष्ट्रीय स्तर पर उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए कई पदक भी जीते हैं। उनका समर्पण और कठिन परिश्रम न केवल क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है, बल्कि अन्य बच्चों को भी प्रेरित कर रहा है। इसके अलावा कार्यक्रम में दंतेवाड़ा जिले के विशेष संस्था सक्षम विद्यालय के बच्चों ने घुड़सवारी का शानदार प्रदर्शन कर लोगों का अचभिंत लिया। कार्यक्रम में बच्चों ने कुशल अश्व संचालन, प्रशिक्षण और आत्मविश्वास के साथ घुड़सवारी करते हुए दर्शकों को रोमांचित कर दिया। उनके इस प्रदर्शन की भरपूर सराहना हुई और तालियों की गड़गड़ाहट से पूरा मैदान गूंज उठा। इस अवसर पर उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने बच्चों की प्रतिभा की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि केदार कश्यप ने मलखंभ और घुड़सवारी में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को शील्ड और पुष्पगुच्छ प्रदान कर सम्मानित किया। उन्होंने बच्चों की मेहनत और लगन की सराहना करते हुए कहा कि ये प्रतिभाएं भविष्य में देश और प्रदेश का नाम रोशन करेंगी। इस प्रकार, गणतंत्र दिवस समारोह ने क्षेत्रीय प्रतिभाओं को एक मंच प्रदान किया, जिससे स्थानीय खेल और संस्कृति को बढ़ावा मिला।

इस अवसर पर मुख्य अतिथि केदार कश्यप के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम के विजेताओं को शील्ड देकर पुरस्कृत किया गया। इसके तहत सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय कन्या शिक्षा परिसर पातररास का प्रथम स्थान तथा आदर्श विद्यालय दंतेवाड़ा द्वितीय स्थान पर रहे वहीं कस्तूरबा आवासीय विद्यालय दंतेवाड़ा को तीसरा स्थान प्राप्त हुआ। इसके अलावा अबूझमाड़ जिला नारायणपुर के बच्चों और सक्षम विद्यालय के घुड़सवार बच्चों को भी विशेष रूप से पुरस्कृत किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *