lok asar balod / Gunderdehi
यूं तो नगर पंचायत गुण्डरदेही की निरंकुशता किसी से छुपी नहीं है। विशेष तौर पर नगर में सफाई व्यवस्था को लेकर अब इसमें एक और समस्या जुड़ गई है और वह है नगर में सड़क किनारे व्यवसाय करने वालों को व्यवस्था नहीं देने जैसी। नगर प्रशासन की इसमें सौ फीसदी लापरवाही तो है वहीं पुलिस का भी जिम्मेदारी से मुकरना नई बात नहीं है।
गुण्डरदेही के हृदय स्थल जिसे धमतरी चौक कहा जाता है वहां से लेकर चैनगंज रेल्वे क्रॉसिंग तक सड़क किनारे व्यवसाय करने वालों के कारण यातायात दिनभर अस्त व्यस्त रहता है।
दूसरी तरफ धमतरी चौक से लेकर दुर्ग मुख्य मार्ग पर कंपोजिट मदिरा दुकान तक आवागमन काफी होता है। सबेरे 9 से 11 एवं संध्या 4 से 7 बजे तक। कई मर्तबा दुर्घटनाएं हो चुकी हैं। इस ओर नगर प्रशासन ध्यान देता है और न ही पुलिस।
इन दिनों बुधवारी बाजार एवं कंपोजिट मदिरा दुकान के समीप सड़क किनारे सब्जी पसरा लगाकर व्यवसाय किया जा रहा है। हालांकि नगर प्रशासन एक निश्चित एवं निर्धारित जगह सब्जी पसरा वालों के लिए बनाया हुआ है, जिसे कुछ दिन पसरा वालों द्वारा पालन तो किया जाता है लेकिन धीरे – धीरे निर्धारित जगहों पर से सरकते हुए पुनः सड़क के एकदम समीप पसरा लगाने लगते हैं, जिसे हिदायत देने में नगर प्रशासन की कोताही साफ दिखाई देता है।
लाल निशान की ओर पसरा लगाना होता है जहां पोल लगाया गया है, लेकिन चित्र में आप देख सकते हैं



।लाल निशान की बांयी तरफ़ पसरा लगाया जाना है।
डामरीकरण से पांच फीट दूरी पर नगर प्रशासन द्वारा खंभे लगाए गए हैं उसके उस पार ही पसरा लगाया जाना है लेकिन इस चित्र में देख सकते हैं पसरा कहां लगाया गया है और खरीदने वालों की दो पहिया चार पहिया वाहन पूरी सड़क पर होता है और इस बीच भारी वाहनों का आना जाना जारी रहता है। ऐसे में कभी भी दुर्घटनाएं हो सकती हैं।
कंपोजिट मदिरा दुकान के पास का दृश्य

कुछ दिनों से कंपोजिट मदिरा दुकान के सामने मुख्य मार्ग से लगा कर सब्जी पसरा लगाया जा रहा है शाम के समय यह मार्ग अत्यंत व्यस्त होता है आवागमन में आम लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है लेकिन इस ओर न तो पुलिस ध्यान दे रही है और न ही नगर प्रशासन। वहीं पूरे नगर धूल गुबार से सराबोर रहता है। व्यापारिक प्रतिष्ठानों में विशेष कर होटलों में जहां खाद्य सामग्री खुले में होते हैं जो स्वास्थ्य गत दृष्टिकोण से नुकसानदायक होता है, लेकिन नगर पंचायत कुंभकर्णी निंद्रा के जागने राजी नहीं है। इसे लेकर वॉर्ड प्रतिनिधियों में जिम्मेदारी दिखाई देती है और न ही गंभीरता।
बाजार के दिन भारी वाहनों पर प्रतिबंध लगे

विकास खण्ड स्तरीय गुण्डरदेही का बुधवारी बाजार में काफी भीड़ – भाड़ होती है। कई मर्तबा घंटों जाम की स्थिति होती है। इसका कारण है भारी वाहनों का आवागमन। इस पर प्रतिबंध लगाया जाना बेहद जरूरी है। ज्ञात हो कि भारी वाहनों की रोकथाम के मद्देनजर बाईपास रोड भी है लेकिन इसका उपयोग नहीं के बतौर किया जाता है। नगरवासियों की मांग लगातार रही है बाजार के दिन भारी वाहनों पर अति शीघ्र रोक लगाई जाए। लेकिन इस ओर भी ध्यान नहीं दिया जाता। पार्षदों एवं नगर प्रशासन की निरंकुशता के चलते नगर पंचायत क्षेत्र में अनेक समस्याएं विद्यमान है। वर्षों से नगरवासी इस समस्या से जूझ रहे हैं। अब देखना यह है कि नगर पंचायत गुण्डरदेही का नया प्रशासन कितना ध्यान देता है।
