रनचिरई थाना प्रभारी के निलंबन की मांग लेकर कांग्रेसियों ने गुण्डरदेही स्थित SDOP कार्यालय का घेराव किया, तहसीलदार को सौपा गया ज्ञापन

lok asar balod

ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही द्वारा आयोजितSDOP कार्यालय के घेराव में जिले के कांग्रेस पदाधिकारी भी शामिल हुए।

कांग्रेसियों ने इस बीच SDOP कार्यालय के समीप लगाए गए बैरिकेड को लांघने का प्रयास किया और जमकर पुलिस की लापरवाही पर नारेबाजी की गई। कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया कि अंचल में बड़े पैमाने पर अवैध रूप से शराब बेंची जा रही है। नगर के ढाबे पर सरेआम शराब परोसी जा रही है। लेकिन पुलिस इनके ऊपर कारवाई करने के बजाय संरक्षण दे रही है।

बता दें कि ग्राम खुटेरी(अचौद)के हत्याकांड में रनचिरई थाना प्रभारी द्वारा बरती गई घोर लापरवाही के विरोध में थाना प्रभारी को तत्काल निलंबित करने की मांग को लेकर अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस) SDOPकार्यालय का घेराव किया गया एवं मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन तहसीलदार कोमल ध्रुव को सौपा गया। इस दौरान SDOP बोनिफास एक्का, थाना प्रभारी मनीष शेन्डे सहित अन्य पुलिस अधिकारी कर्मचारी मौजूद थे।

ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू ने बताया कि मृतक देवव्रत बिंझेकर आदतन आपराधिक प्रवृत्ति का व्यक्ति था। पुलिस के संरक्षण में गांव एवं आसपास के आधा दर्जन गांवों में अवैध रूप से शराब एवं गांजा का बिक्री करता था। जिससे त्रस्त ग्रामीणों द्वारा कई बार थाना में शिकायत किया था। ग्राम रजोली के समाधान शिविर में भी जनप्रतिनिधियों द्वारा इस मामले को लेकर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाए थे। लेकिन पुलिस ने गंभीरता नहीं दिखाई।

और 11 जून को हत्या के बाद 13 जून को ही कांग्रेस नेताओं द्वारारनचिरई थाना प्रभारी राधा बोरकर को तत्काल निलंबित किय जाने का ज्ञापन SDM गुंडरदेही सौंपा गया था, लेकिन आज तक उस पर कोई कार्यवाही नही हुई।
भोजराज साहू ने जिला यातायात प्रभारी को खलारी आईटीआई के पास आये दिन यातायात विभाग द्वारा राहगीरों से की जाने वाली अवैध वसूली बंद कराने पुलिस अधिकारी से मांग की।

जिला कांग्रेस कमेटी बालोद के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी ने कहा कि वर्तमान में बालोद जिले में जून माह में 2 दिन में ही हत्या की 4 वारदात हो चुकी है। ऐसा जिला बनने के बाद पहली बार हुआ है। इस वर्ष जनवरी से अब तक हत्या के 10 मामले सामने आ चुके हैं,जिससे प्रतीत होता है कि पूरे प्रदेश के साथ-साथ बालोद जिले में भी कानून व्यवस्था लचर एवं बदहाल हो चुकी है।

गुंडरदेही के विधायक कुंवरसिंह निषाद ने थाना प्रभारी पर निशाना साधते हुए कहा कि 10 जून को जोरातराई बाजार में मृतक ने हत्या के आरोपी सुदामा ठाकुर के साथ मारपीट किया था, जिसकी रिपोर्ट थाना में जाकर तत्काल दर्ज कराई गई थी,अगर रनचिरई पुलिस उसी दिन प्रतिबंधात्मक कार्यवाही कर दिया होता तो दूसरे दिन शायद इस हत्या को रोका जा सकता था। इससे साफ जाहिर है कि थाना प्रभारी की घोर लापरवाही एवं निष्क्रियता के चलते एक भोले भाले व्यक्ति को आत्मरक्षा में आपराधिक व्यक्ति की हत्या कर जेल में सजा काटने पर मजबूर कर दिया गया। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है।

घेराव कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य श्रीमती मीना साहू, गुलशन चंद्राकर, जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री रत्तीराम कोसमा, संतुराम पटेल ,राजेश बाफना, डॉ नारायण साहू, संजय साहू, के के राजू चंद्राकर, नुरुल्ला खान, क्रांतिभूषण साहू, चुकेश्वर साहू, भूपेंद्र चंद्राकर, अश्वनी सोनकर, तरुण पारकर, मोंटू चंद्राकर, जोन अध्यक्ष सलीम खान, मानसिंह देशलहरा, तरुण साहू, रूपचंद जैन, योगेश साहू, जनपद सदस्य आसिफ गहलोत, रिजवान तिगाला, अभिषेक यादव ,सागर साहू, ममता चंद्राकर ,कुलेश्वर तिवारी, रोशन पटेल, लालू सोनकर, भीषम लखेरा, गजेंद्र देशलहरे, सेक्टर प्रभारी लवकेश यदु, प्रीतम ठाकुर, लिखन निषाद, निजानंद चंद्राकर, विनोद साहू, ख़िलानंद पटेल ,वेदप्रकाश सेन, इंद्रा धनकर ,किशन पांड़े, श्रीराम ठाकुर सहित भारी संख्या में वरिष्ठ कांग्रेसजन, बूथ अध्यक्ष उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *