डॉoए पी जे कलाम की दसवीं पुण्यतिथि पर समता साहित्य अकादमी ने किया विविध आयोजन

(लोक असर समाचार धमतरी)

गत दिवस भारत के 11 वें राष्ट्रपति डॉक्टर कलाम की दसवीं पुण्यतिथि पर समता साहित्य अकादमी धमतरी ने डॉo कलाम पर केंद्रित विविध राज्य आयोजन किया डॉo कलाम की सुनहरी यादें. जिसके मुख्य अतिथि थे मध्य प्रदेश भोपाल से पधारे वरिष्ठ साहित्यकार और आदिवासी नेत्री डॉक्टर सुनीता पंद्रो.

इस आयोजन में राज्य के विभिन्न स्थानों से अनेक कलाकार, साहित्यकार, पत्रकार और रचनाधर्मी उपस्थित थे.

डॉक्टर कलाम के व्यक्तित्व, कृतित्व और कर्तित्व पर समसामयिक विचार गोष्ठी हुई. इस अवसर पर डॉक्टर कलाम पर केंद्रित काव्यांजलि में दुर्ग के प्रसिद्ध शायर जनाब आलोक नारंग ने कुछ यूं बयां की –
अर्जुन की तरह साधा निशाना
कलाम ने
हरदम बड़े ख्वाब को देखा कलाम ने
करके रियाज आम भी बन जाता खास है
मुश्किल नहीं है कोई राह बताया कलाम ने
बेमेतरा के डॉ .गोकुल चंद ने कहा –
उनके सपनों के भारत बनाने में योगदान देनी होगी
उनके आदर्शों पर चलें यही सच्ची श्रद्धांजलि होगी .
काव्य श्रद्धांजलि को स्वप्न कुमार बोस और सुशीला वाल्मीकि ने भी शिरकत की.


मुख्य अतिथि डॉ सुनीता पंदरों ने अपने 10 मिनट के शोध पत्र में डॉक्टर कलाम को एक मिसाइल मेन, रॉकेट इंजीनियर, प्रकृति प्रेमी व वीणा वादक के अतिरिक्त उन्हें धर्मनिरपेक्षता के प्रतीक और सच्चे देशभक्त सपूत निरूपित किया.

 आयोजन में सूफी का गायक सुरेश ठाकुर, जस गीत गायक दुकालू यादव, समाजसेवी विशाल सिंह धुर्वे, और महेंद्र मानिकपुरी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे.

 कार्यक्रम का सफलतापूर्वक संचालन समता साहित्य अकादमी के राज्य अध्यक्ष फेलो. जी.आर ज्वाला, संपादक छत्तीसगढ़ साथी ने किया.

इस आयोजन में जिन लोगों ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दी उनमें सैयद जफर अली हाशमी, प्रोफेसर के.मुरारी दास, डॉ .एस. एल .निराला, सत्यवान यादव, मोहम्मद अयूब खान, इम्तियाज़ खान, आकाश आहूजा, और नागेंद्र तिवारी प्रमुख थे .

कार्यक्रम के पूर्व अंजुम म्यूजिकल ग्रुप धमतरी द्वारा डॉक्टर कलाम को समर्पित संगीतांजलि स्वरूप अनेक गीत प्रस्तुत किया गया.

इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत कोई 40 प्रतिभाओं को राज्य अलंकरण प्रदान कर सम्मानित किया गया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *