क्षेत्र में सूखा की स्थिति को ध्यान में रखकर विधायक कुंवर सिंह ने लिखे जिला प्रशासन को जलशयों से पानी छोड़े जाने मांग पत्र

(लोक असर समाचार बालोद)

जहाँ जिले के किसान खाद की कमी को लेकर आए दिन धरना प्रदर्शन करने को विवश है. वहीं दूसरी ओर मौसम की बेरुखी के चलते जिले के किसान धान की फसल को लेकर चिंतित है. खेतों में पानी नहीं होने से जहाँ निदाई- गुड़ाई एवं कई किसानों के रोपाई का कार्य अटका हुआ है. खेतों को पानी की सख़्त जरूरत है.

इसे मद्देनज़र रखते हुए गुंडरदेही विधायक कुंवर सिंह निषाद द्वारा जिला प्रशासन को पत्र प्रेषित कर क्षेत्र के विभिन्न गावों में बारिश की कमी के कारण धान की फसल को क्षति से बचाने के लिए किसानों की मांग पर जिले में स्थित जलाशय खरखरा, तांदुला, मटिया मोती एवं खपरी जलाशय से सिंचाई के लिए पानी देने की मांग की गई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *