(लोक असर समाचार साल्हेवारा)
9 अगस्त विश्व आदिवासी दिवस का कार्यक्रम सर्व आदिवासी समाज के सहयोग से मंडी परिसर नागबाहरा गण्डई में सम्पन्न हुआ.

कार्यक्रम की अध्यक्षता तिरू. रामअवतार नेताम, मुख्य अतिथि लाल तारकेश्वर शाह खुशरो (राजा गण्डई) एवं विशेष अतिथि तिरू. संतराम छेदैया सह अतिथि तिरू. बहादुर सिंह खुशरो (जिला अध्यक्ष अनु. जनजाति.अधि. कर्मचारी संघ केसीजी) मंच में उपस्थित रहे. उपस्थित मंच में प्रीतम सिंह मेरावी को जनजातीय आलेखों के लिए स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति -पत्र भेंटकर सम्मानित किया गया.
प्रीतम सिंह मेरावी ने अपने लेखों में इन स्थलों की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि को प्रमुखता से उदधृत किए है उन स्थलों में शामिल जैसे कचारगढ़ का जनजातीय मेला, गोंडजनों का देवजात्रा मंदीप खोल, मॉ गंगई की मिथक, स्व. राजमाता लक्षन कुंवरदेवी की अस्मिता, नागबाहरा, डोंगेश्वर महादेव, वनसुन्दरी भंवरी माता, अन्नपूर्णा देवी, पाटेश्वरी देवी, सुरही नदी, कंशेला पाठ, ठाढ़पानी, केरापानी तथा बंजर नदी की उपत्यका नवाखाई पर्व, ईशरगौरा, राजगौरा, घुघूनारबेला आदि है.
