मुख्यमंत्री भेंट मुलाकात कार्यक्रम को लेकर जिला के आला अधिकारियों को संभागायुक्त ने दिये दिशा निर्देश, शिकायत मिलने पर होगी सख्त कार्रवाई

लोक असर समाचार बालोद

संभाग आयुक्त महादेव कावरे 05 जुलाई को बालोद जिला कलेक्ट्रेट पहुंचे थे। उन्होंने जिले के कलेक्टर, एसपी सहित सभी विभागों के अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री के आगमन पूर्व की तैयारी को लेकर निर्देश दिए हैं। विशेष कर बरसात में उनका आगमन हो रहा है ऐसे में इसे देखते हुए व्यवस्था पहले से सुनिश्चित करने के लिए आदेशित किया गया है।

जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक और समीक्षा

संभागायुक्त महादेव कावरे ने संयुक्त जिला कार्यालय के सभाकक्ष में जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक लेकर मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के अंतर्गत बालोद जिले में आगमन की तैयारियों की विस्तृत समीक्षा की। उन्होंने सभी जिला स्तरीय अधिकारियों को जिले में प्रस्तावित मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी तैयारियाॅ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। बैठक में कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह, पुलिस अधीक्षक जितेन्द्र कुमार यादव, जिला पंचायत की मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रेणुका श्रीवास्तव सहित जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित थे। संभागायुक्त श्री कावरे ने वर्षा ऋतु में मुख्यमंत्री भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के आयोजन को देखते हुए इसके अनुरूप तैयारी सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने बारी-बारी से सभी विभागों के तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभाग प्रमुखों को अपने अधिनस्थ कार्यालयों को व्यवस्थित कराने के निर्देश भी दिए। श्री कावरे ने स्कूलों में कार्यरत रसोईयों के मानदेय भुगतान, विद्युत विभाग की समस्याओं के निराकरण, किसानों को समुचित मात्रा में खाद-बीज की उपलब्धता सुनिश्चित कराने तथा गोधन न्याय योजना आदि के कार्यों की विस्तृत समीक्षा की। इसके अलावा उन्होंने गौठानों को मल्टीएक्टिविटी सेंटर बनाने हेतु किए जा रहे कार्य, नरवा योजना, मुख्यमंत्री हाट-बाजार क्लीनिक योजना आदि सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा करते हुए सभी तैयारियाॅ सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

बैठक में कलेक्टर डाॅ. गौरव कुमार सिंह ने जिले में गौठानों के सफल क्रियान्वयन हेतु प्रत्येक जिला स्तरीय अधिकारियों को 05-05 गौठानों की देखरेख की जिम्मेदारी सौंपने के निर्देश भी दिए। उन्होंने खुले बोर के कारण घटित होने वाले अप्रिय स्थिति को रोकने के लिए जिले के सभी राजस्व अनुविभागीय अधिकारियों एवं लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा कि जिले के किसी भी स्थान में खुला बोर नहीं होना चाहिए। उन्होंने एक भी स्थान पर खुला बोर पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरूद्ध कड़ी कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

मुख्यमंत्री आगमन को लेकर अधिकारियों में हड़कंप

इस माह किसी भी दिन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल भेंट-मुलाकात कार्यक्रम के दौरे में आ सकते हैं। इसको लेकर प्रशासनिक तैयारी शुरू हो चुकी है। हालांकि जुलाई के किस तारीख को उनका आगमन होगा यह अभी कुछ तय नहीं है। लेकिन जुलाई में आना तय माना जा रहा है। और इसी को देखते हुए उनके आगमन की तैयारी को लेकर जिले में अधिकारियों ने विभागीय बैठक लेना प्रारंभ कर दिये हैं। मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जून में भी तैयारी की जा रही थी। लेकिन उनका आना नहीं हुआ। इस बीच अब खबर है कि जुलाई माह में किसी भी दिन मुख्यमंत्री का आगमन हो सकता है। जिसे लेकर अधिकारियों में हड़कंप है। वहीं जिले की जनता को भी मुख्यमंत्री के आने का बेसब्री से इंतजार है। इधर अधिकारी मुख्यमंत्री आगमन के पहले उन हर बड़ी समस्या को निपटाने में लगे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *