समाज के प्रत्येक लोगोें को इतिहास एवं संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए- मंत्री गुरू रूद्रकुमार

लोक असर समाचार बालोद

प्रदेश के लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी और ग्रामोद्योग मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने सतनाम समाज के सभी अनुयायियों को पूज्य बाबा गुरू घासीदास के विचारों और सिद्धांतों को आत्मसात् कर अपने विचार एवं कर्म को स्वच्छ, सुंदर एवं उज्ज्वल बनाए रखने को कहा है। इस अवसर पर उन्होंने सतनाम पंथ के प्रवर्तक पूज्य बाबा गुरू घासीदास एवं अन्य गुरूओं के त्याग, तपस्या एवं उनके पावन कर्मों तथा गौवशाली विरासत के संबंध में भी जानकारी दी। गुरू रूद्र कुमार आज जिला मुख्यालय बालोद के समीपस्थ ग्राम पाकुरभाट में सतनामी समाज द्वारा आयोजित समारोह को संबोधित कर रहे थे। मंत्री गुरू रूद्र कुमार का गुरूदर्शन, रावटी एवं सतनाम संदेश शोभायात्रा के अवसर पर बालोद जिले में पहुॅचने पर सतनामी समाज के लोगों ने जगह-जगह पर आत्मीय एवं भव्य स्वागत किया। इस दौरान ग्राम ओटेबंद चौक, अर्जुन्दा चौक गुण्डरदेही, ग्राम सिकोसा, ग्राम पड़कीभाट एवं जिला मुख्यालय बालोद में सतनामी समाज के लोग बड़ी संख्या में उपस्थित होकर गुरू रूद्र कुमार का स्वागत अभिनंदन किया।

इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने ग्राम सिकोसा पहुॅचकर पूर्व सांसद स्व. मिनीमाता के प्रतिमा का अनावरण भी किया। गुरू रूद्रकुमार ने ग्राम पाकुरभाट में आयोजित कार्यक्रम में सतनाम सामाजिक भवन के लिए 25 लाख रूपए की घोषणा भी की। इसके अलावा उन्होंने इस कार्यक्रम के माध्यम से प्राप्त लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग से संबंधित आवेदनों पर कार्रवाई कर उनका समुचित निराकरण सुनिश्चित करने की बात भी कही।


इस अवसर पर जिला पंचायत की अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, जिला सतनामी समाज के अध्यक्ष संजय बारले सहित अन्य सामाजिक प्रतिनिधियों के अलावा बड़ी संख्या में सतनामी समाज के लोग उपस्थित थे।
इस अवसर पर मंत्री गुरू रूद्र कुमार ने सतनामी समाज को एकता के सूत्र में आबद्ध रखने के लिए जिला सतनामी समाज के कार्यों की सराहना भी की। उन्होंने कहा कि समाज के प्रत्येक लोगोें को इतिहास एवं संस्कृति का ज्ञान होना चाहिए। उन्होंने समाज को कुरितियों से दूर रखने तथा समाज हित में निरंतर कार्य करने की सीख भी दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *