लोक असर समाचार बालोद
जिले के वनांचल डौंडी विकास खंड स्थित आमाडुला के निर्माणाधीन आमाबाहरा बांध की दीवार सोमवार अलसुबह टूट गई है.
लगातार बांध से पानी निकासी से हजारों एकड़ खेतों में लगी धान की फसल पानी में डूबने के साथ मिट्टी से पट गई है। जिससे आवागमन बाधित हो रहा है. लेकिन बाँध फूट जाने के दूसरे दिन भी जल संसाधन विभाग के कोई जिम्मेदार अधिकारी पहुंचे नहीं थे।
किसानों को हरहाल में मुआवजा दिया जायेगा- मंत्री अनिला भेड़िया
क्षेत्रीय विधायक व महिला एवं बाल विकास तथा समाज कल्याण मंत्री अनिला भेड़िया ने बताया कि डेम निर्माण का कार्य फॉरेस्ट लैंड होने के कारण विभाग से क्लियरेंस नही मिला है। इस के कारण कार्य रुका हुआ है। डेम के टूटने से किसानों को जो नुकसान हुआ है उसकी भरपाई के लिए मसौदा तैयार कर नियमानुसार किसानों को मुआवजा दिया जाएगा।