हायर सेकेंडरी स्कूल के छात्र – छात्राओं ने जाना साइबर अपराधों से बचाव एवं सुरक्षा के उपाय

लोक असर समाचार बालोद

कलेक्टर गौरव कुमार, व पुलिस अधीक्षक जितेंद्र कुमार यादव के निर्देशन एवं अति पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर, डीएसपी राजेश बागड़े के मार्गदर्शन में साइबर सेल प्रभारी दिलेश्वर चंद्रवंशी व टीम बालोद और महिला बाल विकास विभाग चाइल्ड लाइन बालोद द्वारा आत्मानंद Govt स्कूल अर्जुंदा व हायर सेकंडरी स्कूल कमरौद के छात्र छात्राओं को साइबर जागरुकता अभियान के तहत ऑनलाइन फ्रॉड, सोशल मीडिया एप्स साइट का उचित उपयोग, व्हाट्सएप फेसबुक मैसेंजर के जरिए अश्लील वीडियो कॉल कर ब्लैकमेलिंग, साइबर बुलिंग, ट्रोलिंग, ऑन-लाइन गेमिंग, गलती से मालवेयर डाउनलोड करना, पहचान की चोरी, कम्प्यूटर या डिवाईस हैकिंग, फ़ोटो मॉफिंग से बचने, एटीएम का सुरक्षित उपयोग किसी, एटीएम कार्ड नंबर, पिन नं. सीवीवी नंबर, ओटीपी नंबर, शेयर नही करने, अनजान लिंक पर क्लिक करने से बचने जैसे साइबर अपराधों से बचाव तथा यातायात बालोद के प्र.आर.निर्मोही द्वारा मोटर वाहन चलाते समय हेलमेट लगाने, धीमे गति से चलने ड्रंक & ड्राइव से बचने, यातयात के सभी नियमों का पालन करने महत्तवपूर्ण जानकारी साझा की गई। साथ ही महिला एवं बाल अपराधो के संबंध में जानकारी, युवावस्था में होने वाली गलतियों के दुष्परिणाम व्यसन से दूर रहने व किशोर न्याय अधिनियम 2015 लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम (पॉक्सो एक्ट) मानव/बाल तस्करी 2012 के संबंध में जानकारी, सखी सेंटर महिलाओं की सुरक्षा संरक्षण, व घरेलू हिंसा अधिनियम 2005 की जानकारी साझा की जाकर नवोदय स्कूल के छात्र छात्राओं को जागरुक किया गया।

उक्त कार्यक्रम में साइबर सेल बालोद से प्रधान आरक्षक रूम लाल चुरेंद्र, आर. गुलजारी साहू, ट्रैफिक प्र.आर. निरमोही किशोर, महिला एवं बाल विकास इकाई बाल संरक्षण अधिकारी नारेंद्र साहू, चाइल्ड लाइन समन्वयक वेद प्रकाश साहू, टीम मेम्बर गिरधारी साहू , सखी स्टॉप सेंटर संरक्षण अधिकारी हितेश्वरी मेश्राम, केंद्र प्रशासक एकता कुर्रे, अर्जुंदा आत्मानंद Govt. स्कूल व H.S.S कमरौद स्कूल के शिक्षकगण निशि साहू, टिकेश्वरी साहू,दीपा आर्य, प्रणीति चंद्राकर, विनय चतुर्वेदी, शशि किशोर एवं स्कूली छात्र छात्राएं करीबन 150 से 300 की संख्या में उपस्थित थे।

0यातायात नियमों का पालन करने, मानव तस्करी रोकने, महिला एवं बाल अपराध संरक्षण व अधिकार अधिनियम, चाइल्ड हेल्प लाइन नंबर 1098 के संबंध में जानकारी साझा की गई।

ऑनलाइन फ्रॉड होने पर हेल्प लाइन नंबर 1930 व वेबसाइट www.cybercrime.gov.in पर सेल्फ कंप्लेंट्स दर्ज करने दी गई जानकारी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *