बासीन के ग्रामीण अवैध ईंट भट्ठा संचालन बंद कराने एवं संचालित करने वाले पर कार्रवाई की मांग को लेकर सौपा जनदर्शन में ज्ञापन

लोक असर ( बालोद )

गौठान भूमि एवं शासकीय भूमि पर अवैध रूप से ईंट-भठ्ठा संचालित कर अतिक्रमण संबंध में कार्यवाही किये जाने की मांग को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन सौपा गया। यदि जल्द कार्यवाही नही हुई तो ग्रामीणों द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम बासीन के ग्रामीणों द्वारा जनदर्शन में अवैध रूप से जमीन अतिक्रमण कर ईट भठ्ठा संचालित किया गया है। जिसे बन्द कराने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम सौपते हुए बताया कि गांव में मून महेश द्वारा आकर बिना किसी पंचायत एवं ग्रामवासियों के सहमति के गांव में अवैध रूप से ईंट-भट्ठे का निर्माण कर व्यवसाय किया जा रहा है। ईट भट्ठे में प्रयोग किये जाने वाली मटेरियल जिसमें रेत, मिट्टी एवं अन्य सामग्री को बरसाती गौठान पर एकत्रित कर अवैध रूप से गतिरोध पैदा की गयी है। जिसको लेकर समस्त ग्रामवासियो के मवेशी को रखने के लिये जगह नही मिल है। और चारागाह भी नही है। ग्रामवासियों एवं पंचायत द्वारा अतिक्रमणकर्ता को अनेको बार समझाईश देने के उपरांत भी उक्त मटेरियल को नही हटाया जा रहा है, इसके चलते ग्रामवासियों में भारी रोष व्याप्त है।

वही ग्रामीण दुलेश्वरी यादव, केराबाई सोनवानी, शांतिबाई साहू, लच्छावन्तिन्न बाई, भोजराम पटेल, नकुलराम साहू, पुराणिक लाल, भोज राम पटेल, आशाराम साहू, मुरहाराम साहू ने बताया कि ईट भट्ठे के समीप कसहीकला हाईस्कूल स्थित है, जहाँ पर आस-पास के बहुत सारे बच्चे पढ़ाई करने जाते है। उक्त ईंट-भट्ठे के कारण विद्धार्थियों एवं अध्यापको को प्रदूषण का सामना करना पड़ता है, जिससे भी अवगत कराया गया है लेकिन अतिक्रमणकर्ता द्वारा गाली-गलौज एवं झूठे केस में फंसाये जाने की धमकी दी जाती है और एक-दो लोगों को फंसाया भी जा चुका है। घास भूमि खसरा नंबर-15 में अनावेदक द्वारा अवैध रूप से ईंट-भट्ठे का निर्माण किया जा रहा है, जिस संबंध में खनिज विभाग के द्वारा अनावेदक के ऊपर कार्यवाही भी की गयी है। कार्यवाही उपरांत भी अनावेदक का कार्य निरन्तर जारी है। उपरोक्त गतिरोध के कारण ग्रामवासियों द्वारा अनावेदक के विरूद्ध रोष व्याप्त है, जिस कारण गांव का माहौल अनावेदक खराब कर रहा है। यदि उक्त आवेदन पर कार्यवाही नही की जाती है तो समस्त ग्रामवासियों के द्वारा उग्र आंदोलन की कार्यवाही की जावेगी। वही ग्रामीणों ने कलेक्टर से निवेदन की है कि अतिशिघ्र अतिक्रमणकर्ता को हटाए जाने व उनके ऊपर उचित कार्यवाही की मांग की गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *