वृक्ष मित्र दुर्गा प्रसाद सोनी मुख्य अतिथि के हाथों सम्मानित
लोक असर बालोद/ भिलाई
पर्यावरण मित्र मंडल भिलाई के संरक्षक बालूराम वर्मा के दिशा निर्देश में 25 अगस्त से 2 अक्टूबर तक चलने वाली विशेष अभियान पीपल, बरगद, नीम का पौधा रोपण कार्यक्रम के अंतर्गत आज वृक्ष मित्रों द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रिसाली सेक्टर 10 भिलाई नगर परिसर पर 10 नीम का पौधा लगाया गया यह कार्यक्रम मुख्य अतिथि डॉ जे पी मेश्राम सीएमएचओ दुर्ग विशिष्ट अतिथि डॉक्टर देवेंद्र बेलचंदन बीएमओ निकुम, गोपीनाथ वी एस राव अध्यक्ष बहुउद्देशीय छत्तीसगढ़ डॉ मनीषा ठाकुर, डॉ निधि बत्रा एवं नाशकर टंडन की उपस्थिति में कार्य संपन्न हुआ उक्त कार्यक्रम में डॉक्टर मुख्य अतिथि डॉक्टर जेपी मेश्राम ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि वृक्ष से शुद्ध ऑक्सीजन मिलती है साथ ही साथ हम कई जीव जंतुओं का खाने एवं निवास का सहारा भी देते हैं। वृक्षारोपण से प्रदूषण दूर होता है, जिससे हम स्वस्थ रहते हैं और अपने कार्यों को गतिशील प्रदान करते हैं। हम सब वृक्ष लगाकर उन्हें भूले नहीं उसे बड़ा होते तक सेवा करें।
अंत में उन्होंने सभी पर्यावरण मित्रो का आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद दिया विशिष्ट अतिथि डॉ बेलचंदन ने भी अपने विचारों के माध्यम से लोगों को मॉर्निंग वॉक एवं इवनिंग वॉक की विशेषता यह है कि उस समय ऑक्सीजन प्रचुर मात्रा होती है इसे अपने दैनंदिनी में जोड़ लेना चाहिए, साथ ही साथ उन्होंने विभिन्न जगहों पर कई पर्यावरण समितियों का संगठन बनाकर पर्यावरण संरक्षण करने की बात कही की, ताकि हमारे पर्यावरण शुद्ध हो सामुदायिक स्वास्थ्य सेवा संगठन के प्रमुख नाशकर टंडन जी ने भी अपने विचारों के माध्यम संगठन की गतिविधियों ब्लड डोनेट, शरीर दान, स्वास्थ्य शिविर आदि विभिन्न गतिविधियों के बारे में जानकारी दिए एवं अंत में डॉ एनके सिन्हा जी ने सभी उपस्थित जनसमुदाय का आभार व्यक्त कर कार्य को संपन्न कराएं डॉक्टर एनके सिन्हा जी के सौजन्य से इस कार्यक्रम में विशेष पहल की उन्होंने मुख्य अतिथि के हाथों से वृक्ष मित्र दुर्गा प्रसाद सोनी जोकि विगत कई सालों से विभिन्न स्थानों पर अपने विभागीय कार्य करते हुए अतिरिक्त समय में वृक्षारोपण के कार्य में लगे हुए हजारों पौधे रोपित किए उसके फलस्वरूप उनके उत्साहवर्धन के लिए उन्हें मुख्य अतिथि के हाथों से शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किए गए इसी कार्यक्रम में डॉक्टर एनके सिन्हा ने अपने सहयोगी ड्राइवर प्रमोद का भी शाल एवं श्रीफल से सम्मानित किए गए उसके उत्साहवर्धन के लिए इस कार्यक्रम को संपन्न कराने में कृष्णा राव, सिया राम कश्यप, डीपी चौधरी, एसके सेन, विशाल सेन, योगेश सहारे ,अनिल, प्रमोद श्रीमती आर साधु, पी चतुर्वेदी, कुंज मांडले, फूल कुंवर, एम बंजारे, अभिषेक, दीपक, खिलेश्वरी, सरोज, किरण, गायत्री आदि स्वास्थ्य केंद्र के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारियों का विशेष सहयोग रहा।