अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार एशियन डायमंड से समाज सेवी अजय पप्पू मोटवानी हुए सम्मानित

लोक असर बालोद/कांकेर

कांकेर के वरिष्ठ समाज सेवक नेशनल ग्रीन ट्रिब्यूनल के प्रतिनिधि जन सहयोग के अध्यक्ष अजय पप्पू मोटवानी को नागपुर की प्रसिद्ध संस्था समता साहित्य अकादमी द्वारा अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार एशियन डायमंड से 11 सितंबर रविवार को टीचर्स डे नेशनल कॉन्फ्रेंस के अवसर पर अलंकृत किया गया है।

यह विश्व प्रसिद्ध पुरस्कार समाज सेवा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण विशिष्ट कार्य हेतु दिया जाता है। पप्पू ये कार्य विगत 12 वर्षों से कर रहे हैं। इस सम्मान कार्यक्रम हेतु मुख्य अतिथि आगुस इंद्रा उदयाना एशिया के प्रसिद्ध देश इंडोनेशिया से आए, जहां बाली द्वीप में उनका गांधीपुरी आश्रम है। सभा की अध्यक्षता पद्मश्री डॉक्टर विकास महात्मे पूर्व राज्यसभा सदस्य ने की। विशिष्ट अतिथियों में पद्मश्री वरप्पा इंफाल मणिपुर स्टेट से पधारे।

स्वागताध्यक्ष डॉ डीएस तांडेकर अध्यक्ष समता साहित्य अकादमी ने सभी का स्वागत फूल माला एवं गुलदस्तों से किया । मुख्य प्रवक्ता अरुणा सवाने समता साहित्य अकादमी द्वारा प्रेरक भाषण दिया गया। अन्य प्रवक्ताओं में वरिष्ठ समाज सेवक मतीन तमन्ना, प्रोफ़ेसर विजय वारसे (स्लम साॅकर संस्थापक) पूरण तांडेकर महासचिव, सुधीर देवगिरकर संपर्क प्रमुख ,रोहित तांडेकर युवा अध्यक्ष आदि ने भी देश की एकता पर कविता एवं भाषण प्रस्तुत किए।

बालिकाओं ने मनमोहक नृत्य प्रस्तुत कर समस्त उपस्थित सज्जनों को मोहित कर लिया। समता साहित्य अकादमी के असम प्रदेश अध्यक्ष हेमचंद्र बर्मन तथा छत्तीसगढ़ प्रमुख जी आर बंजारे की उपस्थिति उल्लेखनीय थी। एशियन डायमंड सम्मान ग्रहण करने हेतु अजय पप्पू मोटवानी अपने साथी वरिष्ठ समाजसेवी अनुराग एवं संत कुमार जी रजक के साथ गए थे।

अंतर्राष्ट्रीय सम्मान एशियन डायमंड से विभूषित होने पर अजय पप्पू मोटवानी को अनेक बधाइयां एवं शुभकामनाओं का सिलसिला लगातार चल रहा है।
जोहार सगा की ओर से समाजसेवी अजय पप्पू मोटवानी एवं जन सहयोग संस्था को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *